दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट शोपिंग के लिए ना सिर्फ दिल्ली में मशहूर है बल्कि पूरी इंडिया से लोग जो भी दिल्ली घूमने आते हैं यहा शोपिंग के लिए जरुर जाते हैं। अगर आप कभी लाजपत नगर नहीं गई तो आप ये जान लें कि आपको इस मार्केट में क्या-क्या मिलेगा।
स्ट्रीट शोपिंग से लेकर डिज़ाइनर कपड़ों तक, ज्वेलरी, मेहंदी, स्ट्रीटफूड, फुटवियर सब आपको दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट में मिल जाएगा। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप सिर्फ लाजपत नगर से ही अपनी शादी की पूरी शोपिंग भी कर सकती हैं।