बॉलीवुड स्टार्स भी शोपिंग के दीवाने हैं। सलमान खान शाहरुख खान तो दुबई के कई शोपिंग मॉल्स का इनॉग्रेशन तक कर चुके हैं। कैटरीना कैफ हों या करीना कपूर खान या गोविंदा बॉलीवुड के सभी स्टार्स अपनी फैमिली के साथ दुबई के मॉल्स में शोपिंग करते हैं।
दुबई के मॉल में इंडिया से भी सस्ते दामों में कपड़े, जूते, सैंडल, बैग्स, टी शर्ट जैसे सभी सामान मिलते हैं। तो आप भी अगर दूबई जाने का प्लान बना रही हैं तो अपनी शोपिंग लिस्ट तैयार कर लें। वैसे आपको ये भी बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स दुबई में सिर्फ शोपिंग करना ही पसंद नहीं करते बल्कि वो दुबई मॉल में अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं। दुबई में इतने शानदार मॉ़ल्स हैं कि सभी स्टार्स वहां जाते हैं।
दुबई मॉल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग
सलमान खान की फिल्म दबंग 2 के एक गाने की शूटिंग दुबई मॉल में ही हुई थी। दुबई मॉल के अंदर सीढ़ियों पर खड़े सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की ये तस्वीर वहीं की है। इतना ही नहीं करीना कपूर की फिल्म की एंड का का एक सीन भी दुबई के शोपिंग मॉल में शूट किया गया था। यानि बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म ही अगर मॉल में शूट हो जाए तो फिर इनकी तो चांदी ही चांदी है। शोपिंग की शोपिंग और काम का काम।
Read more:गेस्ट को रॉयल फील कराने के लिए दुबई के इस होटल में दिया जाता है खास ट्रीटमेंट
दुबई शोपिंग मॉल की खासियत
दुबई के मॉल्स हर साल शोपिंग कार्निवल के दिनों में भरे रहते हैं। दुनियाभर से लोग दुबई में शोपिंग करने आते हैं। सेल के दिनों में आपको इस तरह से 100 AED में चार ब्रांडेड सैंडल और 100 से भी कम AED में में बड़े ब्रांड्स के बैग्स मिल जाते हैं। आपको ये भी बता दें कि 1 AED की कीमत 20 रुपये से भी कम होती है यानि कि आप जोड़ सकती हैं कि आपको एक सैंडल की कीमत 500 रुपये से भी काफी कम पड़ती है।
Read more: एक बार जरूर करें इस बस की सवारी जो कभी तैरती है पानी में तो कभी दौड़ती है सड़क पर
दुबई में लोग स्पेशली कपड़ों की शोपिंग करने जाते हैं। आप जिन महंगे टॉप को इंडिया में 1000-2000 रुपये में या फिर बड़े ब्रांड की बात करें तो और भी महंगे मिलते हैं उन्हें आप दुबई में शोपिंग करते समय सिर्फ 20 AED में खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं आपकी कमर को स्टाइलिश लुक देने वाली फैंसी बेल्ट भी सिर्फ 2 AED में मिल जाती है।
दुबई में शोपिंग करने की बात ही खास है। यहां पर मिलने वाले सामान की क्वालिटी वर्ल्ड बेस्ट होती है। शोपिंग कार्निवल के दिनों में दुबई के शोपिंग मॉल इस कदर भरे होते हैं कि आपको कदम रखने की जगह भी नहीं मिलती।
दुबई के मॉल में गोविंदा जैसे और भी कई सुपरस्टार्स शोपिंग कार्निवल के दौरान स्पेशली जाते हैं। दुबई घूमने के लिए तो बढ़िया है ही लेकिन शोपिंग कार्निवल के समय दुबई घूमने की बात की अलग है। अगर आप भी शोपिंग की दीवानी हैं तो बॉलीवुड स्टार्स की तरह अब आप भी दुबई मॉल से शोपिंग कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों