इंडिया में हर तरह के लोग रहते हैं अमीर भी और गरीब भी। यहां पर सबके लिए सब कुछ है। अगर आप फैशनेबल हैं और ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करती हैं लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकती और घूमने जा रही हैं तो जानिए कि इंडिया कि वो कौन सी मार्केट हैं जहां पर आपको आपकी पसंद के सारे ब्रांडेड कपड़े कम दाम पर मिलेंगें।
ये इंडिया की वो मार्केट हैं जो सड़को पर लगती हैं लेकिन इनके पास हर बड़े ब्रांड के कपड़े होते हैं और वो भी सबसे सस्ते दामों पर। तो जानते हैं कि इंडिया में आपको कहां से आपकी पसंद के महंगे कपड़े सस्ते दामों पर मिलेंगे।
दिल्ली
महंगी स्ट्रीट मार्केट- दिल्ली की खान मार्केट में सभी बड़े ब्रांड के कपड़े आपको आसानी से मिल जाएंगे लेकिन इनका दाम दूसरी स्ट्रीट मार्केट से थोड़ा ज्यादा होगा और ब्रांडेड कपड़े से काफी कम होगा। आप इस मार्केट में हर बड़े राइटर की किताब से लेकर इम्पोर्टेड ग्रोस्री प्रोडक्ट, लग्ज़री ब्रांड के कपड़े, ज्वैलरी, बैग्स, बेल्ट, शूज़ सब मिल जाएंगे। ये मार्केट सेन्ट्रल दिल्ली में हैं। यहां पर विदेशो से आए लोग भी खूब शोपिंग करते हैं।
स्ट्रीट मार्केट- ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट कॉलेज जाने वाले लड़के और लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है। यहां पर सारे रेस्टोरेंट हैं पब हैं बार हैं और शोपिंग के लिए भी कई दुकाने हैं। वैसे ग्रेटर कैलाश की एम ब्लॉक मार्केट भी मंहगे ब्रांडेड कपड़ों को सस्ते में बेचने के लिए मशहूर है। इसलिए दिल्ली के अमीर से अमीर लोग मिडल क्लास लोग सब इस मार्केट में शोपिंग करने आते हैं। यहां पर आपके लेटेस्ट फैशन सबसे पहले देखने को मिलता है।
बार्गेन वाली स्ट्रीट मार्केट- वैसे तो सभी स्ट्रीट मार्केट में आप जी भरकर बार्गेन कर सकते हैं लेकिन जितना ज्यादा चांस आपको सरोजनी नगर मार्केट में मिलेगा उतना और किसी मार्केट में नहीं मिलेगा। यहां पर आपको 500 रुपये में मिलने वाली चीज़ अगर आप अच्छे से बार्गेन करना जानती हैं तो 80-100 रुपये के बीच में मिल जाएगी। वैसे तो इस मार्केट में आपके सारे ही ब्रांड सस्ते दामों पर मिलेंगे लेकिन उन्हें आप बार्गेन से और भी सस्ता करवाकर ले सकती हैं।
Read more:शॉपिंग के लिए दुनिया के सबसे मशहूर देश कौन से हैं?
मुम्बई

मुम्बई में कोई भी एक मार्केट ऐसी नहीं है जो स्ट्रीट मार्केट के लिए सीधा जाने को कही जाए लेकिन फिर भी मुम्बई में ऐसी बहुत सारी मार्केट हैं जहां पर आपको आपकी पसंद के ब्रांड मिल जाएंगे वो भी सस्ते दामों पर।
कोलाबा- यहां पर आपको Bungalow 8, बॉम्बे इलेक्ट्रिक और कोर्टयार्ड में सस्ते कपड़े खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कोलाबा ममें ही आप सभी लग्ज़री ब्रांड को आप हरीमन सर्कल के पास हेरमस स्टोर से भी ले सकती हैं। इंडिया गेट के पास पालेडियम मॉल में भी आपको सस्ते कपड़े मिलते हैं।
लिंकिंग रोड़- इस रोड़ का नाम आपने रवीना टंडन की फिल्म के गाने में सुना होगा। यहां पर आप बार्गेन कर सकती हैं और सस्ते कपड़ों को और भी सस्ते दामों पर ले सकती हैं। इसे लोग हाई स्ट्रीट ब्रांड शोपिंग प्लेस कहा जाता है यानि कि आप यहां से बड़े ब्रांड को सड़कों पर कम दाम पर बिकते हुए खरीद सकती हैं।
हिल रोड़- आप मुम्बई की हिल रोड़ को दिल्ली की सरोजनी नज़र मार्केट जैसी ही समझ सकती हैं। यहां पर आपको सभी लेटेस्ट फैशन के टॉप, ड्रेसिस, ज्वैलरी और शूज़ पर्स भी मिलते हैं। मुम्बई में हिल रोड़ बान्द्रा में है और आप इस मार्केट में अपनी जरुरत की सारी शोपिंग कर सकती हैं और वो भी सबसे सस्ते दाम पर।
Read more: ऑनलाइन शॉपिंग से कैसे बचाएं पैसे, एक्सपर्ट से जानिए बचत करने के ये सीक्रेट टिप्स
बंगलौर
विट्टल माल्या रोड़ और लवेला रोड़ बंगलौर की मशहूर स्ट्रीट शोपिंग मार्केट हैं। लग्ज़री होम डेकॉर से लेकर बड़े डिज़ाइनर बूटीक और सारे बड़े ब्रांड आपको यहां मिल जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि बंगलौर को लग्ज़री ब्रांड का घर कहा जाता है। क्योंकि सबसे पहले इंडिया में फैशन यहीं पर आता है।
100 फीट रोड़ इंदिरानदगर ये मार्केट भी आपके डेली ब्रांडेड कपड़ो के लिए मशहूर है। फोरएवर न्यू से लेकर लिवाइस, युनाइटेड कलर ऑफ बेनेटन जैसे सभी बड़े ब्रांड आपको इस मार्केट में मिलेंगे। तो आप यहां पर से शोपिंग करने के बाद अपने वार्डरोब को और भी चमका सकती हैं।
कमर्शियल स्ट्रीटबंगलौर की कमर्शियल स्ट्रीट मार्केट दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट और मुम्बई की हिल रोड़ मार्केट की तरह ही है। यहां पर आपको कस्टम ज्वैलरी से लेकर चीप एक्सपोर्ट रिजेक्टिड कपड़े भी बेहद सस्ते दाम पर मिलेंगे जो बहुत ही खूबसूरत और अच्छी क्वालिटी के होते हैं। इस मार्केट में आपको ना सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट बल्कि सभी तरह के इंडियन आउटफिट भी आसानी से मिल जाएंगे।
Read more: समर सीजन की शॉपिंग अभी बाकी है तो खरीदें ये फैशनेबल कुर्ते
चेन्नई
खादर नवाज खान रोड़ पर आपको डिज़ाइनर स्टोर मिलेंगे और ये सभी डिज़ाइनर स्टोर आपके अपने खूबसूरत कपड़े सस्ते दामों पर बेचेंगें। अगर आप हाई एंड शोपिंग करना चाहती हैं तो चेन्नई की ये मार्केट आपको जरुर पसंद आएंगी।
सीपी रामास्वामी रोड़ अगर आप बड़े ब्रांड के डिज़ाइनर कपड़े पहनने की शौकीन हैं तो आप सीपी रामास्वामी रोड़ वाली मार्केट पर जाएं। चेन्नई में घूमने के लिए काफी कुछ है और शोपिंग के लिए भी आपको यहां इतना सब मिलेगा कि आप ये सोचेंगी कि क्या खरीदें और क्या नहीं। इसी मार्केट के पास में एक टीटीके रोड़ भी है जहां पर आपको जरुर शोपिंग के लिए जाना चाहिए।
पोन्डी बाज़ार ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको पोन्डी रोड़ में नहीं मिलेगा। इम्पोर्टिड प्रोडक्ट से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स और चीप कस्टम ज्वैलरी आपको सब इस मार्केट में मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों