क्या आप कानपुर में रहती हैं? तो आपने कैलाश मंदिर मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा। जी हां, वही मार्केट, जो शिवाला मार्केट के अंदर ही एक गली में सजती हैं। जहां छोटी-छोटी दुकानों महिलाओं के जरूरत का सारा समान मिलता है और वो भी वाजिब दामों में। खासतौर पर इस मार्केट में रेडीमेड ब्लाउज की बहुत सारी दुकानें हैं, जहां से साड़ी की मैचिंग का ब्लाउज खरीद कर आप टेलर को ब्लाउज का कपड़ा देने और फिर नाप देने और वेट करने की कब ब्लाउज सिलकर आएगा, उसके झंझट से मुक्ति पा सकती हैं। दरअसल कानपुर अब केवल एक इंडस्ट्रियल सिटी नहीं, बल्कि फैशन के मामले में भी तेजी से उभरता हुआ शहर बन चुका है। यहां की महिलाएं स्टाइल और फैशन को लेकर काफी एलर्ट हो गई हैं और अपने लुक को लेकर किसी मेट्रो सिटी की महिलाओं की तरह ही प्रयोग करती रहती हैं। यही वजह है कि शहर में अब ऐसे कई बाजार बन चुके हैं, जहां लेटेस्ट ट्रेंड्स के मुताबिक कपड़े, एक्सेसरीज और खासतौर पर साड़ी के स्टाइलिश ब्लाउज आसानी से मिल जाते हैं।
अगर बात की जाए कानपुर में सबसे अच्छे और सस्ते रेडीमेड ब्लाउज की मार्केट की , तो सबसे पहले नाम आता है कैलाश मंदिर के पास वाली मशहूर मार्केट का। यह मार्केट सिर्फ ब्लाउज के लिए ही नहीं, बल्कि महिलाओं की कई जरूरी शॉपिंग के लिए जानी जाती है। यहां की सबसे खास बात यह है कि अगर आप केवल साड़ी का ब्लाउज मैच कराने आई हैं, तो यहां आपको इतने अच्छे ऑप्शन्स मिलते हैं कि आपको कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है। वहीं इस मार्केट और भी कई तरह की लेडीज यूज में आने वाली चीजों की शॉप हैं, यह मार्केट इतनी अच्छी है कि आप बाकी जरूरी चीजें भी खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।
यह मार्केट रेडीमेड ब्लाउज के लिए बेहद लोकप्रिय है क्योंकि यहां आपको हर डिजाइन, फैब्रिक और कलर में ब्लाउज मिल जाते हैं, वो भी बहुत ही वाजिब दामों में। साड़ी के साथ मैचिंग हो या स्टाइलिश पार्टी वियर लुक, यहां हर तरह के ब्लाउज मौजूद हैं। इतना ही नहीं, कम बजट में भी यहां क्वालिटी से समझौता नहीं करना पड़ता।
तो अगर आप भी कानपुर में सबसे सस्ती और अच्छी ब्लाउज मार्केट की तलाश में हैं, तो यह जगह जरूर विजिट करें। आगे हम आपको इस मार्केट से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।
कानपुर की कैलाश मंदिर मार्केट
इसे कैलाश मंदिर मार्केट इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर श्रीराम जी का मंदिर है। इस मंदिर के आस-पास घनी मार्केट है। इसलिए इस मंदिर के नाम पर ही मार्केट का नाम पड़ गया है। यहां आपको महिलाओं का लगभग हर जरूरी सामान मिलेगा, जो फैशन के मामले में उन्हें अपटूडेट करेगा। यहां पर रेडीमेड ब्लाउज की कई दुकाने हैं, कुछ में तो आपको टेलर भी मिल जाएंगे, जो आपकी पसंद के ब्लाउज सिल भी सकते हैं।
कहां हैं कैलाश मंदिर मार्केट ?
कानपुर के बड़ा चौराहा पर यह मार्केट है। हालांकि, आपको थोड़ा अंदर की ओर जाना होगा। आप काहू कोठी होते हुए भी इस मार्केट में आ सकती हैं और अगर मूलगंज या साउथ कानपुर से आ रही हैं, तो आपको मेस्टन रोड मार्केट के रास्ते इस मार्केट में आना चाहिए। यह मार्केट गलियों के अंदर है इसलिए यहां घूमने के लिए आपको कोई वाहन नहीं मिलेगा बल्कि आपको पैदल ही इस मार्केट को घूमना होगा।
कैसे जाएं कैलाश मंदिर मार्केट?
आपको बाहर तक रिक्शा छोड़ देगा फिर अंदर पैदल ही मार्केट को घूमना पड़ेगा। वहीं आप स्कूटी से हैं, तो मार्केट की गलियों के अंदर भी आसानी से घूम सकती हैं। बड़े चौराहा तक तो आप टैम्पो या फिर ऑटो से भी आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली के इस फेमस मार्केट से खरीदें सस्ते में शोरूम जैसी ड्रेसेस, भर जाएंगे कई सूटकेस
कैलाश मंदिर मार्केट आने का सही समय क्या है ?
यह मार्केट सुबह 10 बजे से लग जाती है। यहां कोई बड़े शोरूम नहीं हैं। बस छोटी-छोटी दुकाने और गुम्टी पर बने छोटे-छोटे बॉक्स हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक सामान मिल जाएगा। यहां आप दोपहर 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शॉपिंग कर सकती हैं। वैसे आपको कम भीड़-भाड़ में शॉपिंग करनी है, तो 3 से 5 का समय सबसे अच्छा रहेगा।
कैलाश मंदिर मार्केट से और क्या-क्या खरीदें?
ब्लाउज के अलावा यहां आपको साड़ी, लहंगे और सलवा सूट की भी अच्छी शॉप्स मिल जाएंगी। यहां पर मोल-भाव भी बहुत अच्छा हो सकता है। इतना ही नहीं यहां आप अपनी पसंद की कोई ड्रेस सिलवाना चाहें, तो ड्रेस मटीरियल की भी दुकाने हैं। कैलाश मंदिर मार्केट के पास कुछ ज्वेलरी शॉप भी हैं, जहां से आप रियल गोल्ड और सिल्वर के साथ-साथ आर्टीफीशियल ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं, इस मार्केट में आपको अंडरगार्मेंट की भी कई शॉप मिल जाएंगी, जहां से आप 500 रुपये का सामान केवल 100 रुपये में खरीद सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यहां सारा सामान बहुत ही अच्छा मिलता है।
अगर आप कानुपर में रहती हैं और अभी तक आपने इस मार्केट को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए। यहां आपको केवल रेडीमेड ब्लाउज ही नहीं बल्कि लहंगे और साड़ी आदि भी सस्ते रेट में मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं हरियाणा के ये सस्ते बाजार, नहीं पड़ेगी दिल्ली के चक्कर काटने की जरूरत
हम हाइपर लोकल मार्केट्स में बारे में आपको लगातार बता रहे हैं, ताकि आप सस्ती और अच्छी शॉपिंग कर पाएं। अगर आपको भी इन मार्केट्स के बारे में जानकर अच्छा लग रहा है और आप नई मार्केट्स के बारे में जानना चाहती हैं, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। लेख पसंद आया हो तो उसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों