त्योहारों का सीजन चल रहा है और अगर आप इस सीजन में बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहती हैं तो सबसे बड़ी समस्या ये आ जाती है कि आखिर खरीदा कौन सा जाए। कई बार रिव्यू पढ़कर भी ये समझना मुश्किल हो जाता है। आम लोगों को टेक्निकल टर्म समझ नहीं आतीं फिर मोबाइल फोन बेचने वाला भले ही कितना भी ज्ञान दे दे। हम सिर्फ लुक्स के आधार पर ही स्मार्टफोन लेकर आ जाते हैं। कुछ लोग बेहतर कैमरा के लिए स्मार्टफोन खरीदते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई ये बताए कि क्या खरीदना है तो ज्यादा सुकून भरी शॉपिंग रहेगी।
TechGuru के नाम से प्रसिद्ध गैजेट एक्सपर्ट अभिषेक तैलंग ने Herzindagi से खास बात-चीत में बताया कि 20 हज़ार से कम कीमत में अगर सितंबर महीने में कोई स्मार्टफोन खरीदना है तो वो कौन सा हो सकता है। अभिषेक अपने ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां उनके 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। तो चलिए देर किए बिना इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Boat BassHeads 228 Bass Earphones का रिव्यू: HZ Tried And Tested
कीमत- 14999 रुपए
हमारी लिस्ट में पांचवे नंबर पर है नया Techno phantom 9, ये स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हुआ है और अब इसकी बिक्री शुरू हो गई है। इसमें 3500 mAh पावर की बैटरी है। 6GB रैम वेरिएंट है जो इस कीमत में काफी अच्छा हो सकता है। इसके अलावा, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए अच्छा होगा। इसमें 16, 8 और 2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे पीछे की ओर लगे हुए हैं और ये सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा देता है।
इसमें 6.40 इंच की स्क्रीन है। और ये एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम में का करता है।
कीमत- 15,990 रुपए
हमारी लिस्ट में चौथे स्थान पर है Huawei का स्मार्टफोन। इसकी स्क्रीन थोड़ी और बड़ी है यानी 6.59 इंच की स्मार्टफोन स्क्रीन है। इसी के साथ, इस फोन में नया सेल्फी पॉप अप कैमरा है। ये इसे थोड़ा लेटेस्ट टच देता है। सामने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसी के साथ, बैक कैमरा 16, 8 और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है। इसकी बैटरी ज्यादा है यानी 4000 mAh पावर। इसी के साथ, सभी तरह की नेटवर्क कनेक्टिविटी। ये ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है इसलिए इसमें स्मार्टफोन स्पीड को लेकर कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। हां, ये फोन 4GB रैम के साथ आता है।
अगर आप Huawei Y9 Prime को खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
कीमत- 12999 रुपए
तीसरे नंबर पर लिस्ट में है 6.21 इंच स्क्रीन वाला हॉनर 20i ये स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 24, 8 और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4GB रैम है और 64 GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। इसकी बैटरी पावर ऊपर के दोनों स्मार्टफोन से थोड़ी कम है यानी 3400 mAH पावर की। पर फिर भी इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अन्य सभी मामलों में ये फोन काफी अच्छे नंबर लेकर आता है।
अगर आप Honor 20i को खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
कीमत- 14999 रुपए
दूसरे नंबर पर वो फोन है जिसने फिलहाल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हंगामा सा मचाया हुआ है। चाहें स्टाइल की बात हो या फिर पावर की ये फोन काफी लोकप्रिय हो रहा है। ये है Redmi Note 7 Pro में स्टाइल तो काफी अच्छा है ही साथ ही साथ एक और खूबी ये है कि ये फोन काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। इसका कैमरा काफी अच्छा है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है। इसी के साथ, 4,000mAh की बैटरी भी है। इसके साथ दिक्कत ये है कि फ्रंट कैमरा थोड़ी कम पावर का है। इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी है। इसके साथ एक बड़ी दिक्कत है कि दूसरा सिम स्लॉट और SD कार्ड स्लॉट एक ही है।
अगर आप Redmi Note 7 Pro को खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Advice: गणेश-पार्वती की कहानी से समझें महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है पैसों का मैनेजमेंट
कीमत- 17999 रुपए
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है RealMe X, 6.5 इंच की स्क्रीन है इसमें और प्रोसेसर काफी अच्छा है। इस फोन का प्रोसेसर ऐसा है जो 4GB रैम के साथ-साथ 8GB रैम तक में चल जाएगा। इसी के साथ, इसमें भी 4000 mAH पावर की बैटरी है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। लुक्स के मामले में बहुत अच्छा फोन है ये।
48 मेगापिक्सल बैक कैमरा के साथ ये फोन तस्वीरें खींचने के लिए भी अच्छा है और क्योंकि इसमें अलग-अलग मेमोरी वेरिएंट हैं इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से पावर वेरिएंट ले सकती हैं। गेमिंग के लिए ज्यादा रैम वाला और आम जरूरतों के लिए कम रैम वाला।
अगर आप RealMe X को खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।