herzindagi
cheapest blouse markets in delhi

सस्ते में खरीदना चाहती हैं डिजाइनर ब्लाउज तो दिल्ली की इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर 

सस्ते में खरीदना चाहती हैं एक्ट्रेस जैसे डिजाइनर ब्लाउज तो ये मार्केट होंगी आपके लिए बेस्ट।
Editorial
Updated:- 2022-07-27, 19:29 IST

साड़ी और लंहगे के साथ परफेक्ट ब्लाउज होना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि लुक में चार चांद तभी लगते हैं। ज्यादातर महिलाएं ब्लाउज सिलवाती हैं, जो उन्हें महंगी पड़ती है। ऐसे में मार्केट से ही ब्लाउज खरीदना बेहतर होता है। ऐसे में अगर आप सस्ते में अच्छे और ट्रेंडी ब्लाउज की शॉपिंग करना चाहती हैं तो आपको दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए।

आर्य समाज मार्केट

blouse market in delhi

लोकल मार्केट्स में भी सामान काफी अच्छा मिलता है। इसलिए आपको दिल्ली की कुछ लोकल मार्केट्स के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप उत्तम नगर साइड रहती हैं तो आर्य समाज मार्केट जाएं। यहां शॉपिंग का सारा सामान मिलता है। यहां ब्लाउज

कैसे पहुंचें- आर्य समाज मार्केट जाने के लिए आपको उत्तम नगर ईस्ट की मेट्रो पर उतरना होगा। इसके बाद 10 रूपये का रिक्शा लें, जो आपको डायरेक्ट इस मार्केट में छोड़ देगा।

लाजपत नगर मार्केट

lajpat nagar for blouse shopping

अपनी साड़ी या लहंगा से मैचिंग ब्लाउज की शॉपिंग के लिए आपको दिल्ली के लाजपत नगर जाना चाहिए। यहां आपको सस्ते में डिजाइनर ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, यहां के दुकानदार पहले दाम ज्यादा बताते हैं, लेकिन अगर आपको मोलभाव करना आता है तो यकीन मानिए यह मार्केट आपको खूब भाएगी।

अगर आप लेटेस्ट ब्लाउज खरीदना चाहती हैं तो आपको शॉप नंबर 17 जाना चाहिए। यहां डिजाइनर ब्लाउज की कीमत 500 रूपये से शुरू होती है।

कैसे पहुंचें- लाजपत नगर मार्केट आप मेट्रो की पिंक लाइन या फिर वायलेट लाइन से भी डायरेक्ट पहुंच सकती हैं। या फिर ऑटो से भी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Monday Market: यहां से खरीदें सस्‍ती साड़ी और सलवार सूट

सरोजनी मार्केट

sarojani market for blouse shopping

दिल्ली की सबसे सस्ती और अच्छी मार्केट सरोजनी नगर है। यहां आपको 100 से लेकर 1000 रूपये तक का सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में हजारों की संख्या में लोग शॉपिंग करने आते हैं। इसलिए यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती है।

यहां आपको लड़कियों से संबंधित सारा सामान मिल जाएगा। अगर आप कम दाम में ट्रेंडी ब्लाउज खरीदना चाहती हैं तो इस मार्केट के चक्कर जरूर लगाएं। आपको यहां सिंपल से लेकर डिजाइनर हर तरीके के ब्लाउज मिलेंगे। ब्लाउज की कीमत 200 रूपये से शुरू है।

कैसे पहुंचें- सरोजनी नगर मार्केट पहुंचने के लिए आईएनए मेट्रो पर उतरें। वहां से 10-20 रुपये का रिक्शा लेकर डायरेक्ट मार्केट जाएं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां

चांदनी चौक मार्केट

चांदनी चौक मार्केट ब्राइडल शॉपिंग के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा फेमस है। यहां आपको सारा सामान थोक में मिलेगा। इसलिए दूर-दूर से लोग यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं। अगर आपको ब्लाउज खरीदने है तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां आपको हर तरीके के ब्लाउज डिजाइन मिलेंगे।(मंगलौर में शॉपिंग की जगहें)

कैसे पहुंचें: यहां पहुंचने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो पर एग्जिट लेना होगा। फिर वहां से आप रिक्शा या पैदल चलकर भी जा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।