Kanpur Cheapest Market: कानपुर के इस बाजार से खरीदें सस्ते दाम में अच्छी ब्रांडेड चीजें

शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन हर बार आपको ट्राई करनी चाहिए अलग-अलग मार्केट ताकि आप कम दाम में अच्छे सामान खरीद सके।

Kanpur best market

Shopping Places Kanpur:महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। इसलिए वो अलग-अलग जगह पर जाकर चीजों को एक्सप्लोर करती हैं जो बेस्ट और सस्ते दामों में मिलती हैं उन्हें खरीदती हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ी रिसर्च करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट कई सारी होती हैं लेकिन सस्ता सामान कहां मिलता है इसकी सही जानकारी हर किसी को नहीं होती है। ऐसे में इस बार आप एक्सप्लोर करें कानपुर की मूल गंज मार्केट को। इस मार्केट में आपको सारा सामान मिलेगा वो भी कम दाम में। यहां से आप अच्छी-अच्छी चीजों की शॉपिंग कर पाएगी। आइए जानते हैं कानपुर की इस खास मार्केट के बारे में।

मूलगंज मार्केट से खरीदें ब्रांडेड कपड़े (Kanpur Wholesale Market)

Branded clothes market

मूलगंज में कानपुर की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। इस मार्केट में आपको सस्ते दाम में अच्छे ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे। चाहे वो शादी के लिए हो या फिर डेली वियर में पहनने वाले कपड़े। यहां पर आपको 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में कपड़ों के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। 100 से 200 रुपये के बीच आपको डेली वियर में पहनने के लिए काफी अच्छे कपड़े मिल जाएंगे।

ब्रांडेड शूज की करें शॉपिंग (Best Shopping Places For Branded Shoes)

ऐसा अक्सर कहा जाता है कि पैरों के जूते अच्छे खरीदने चाहिए तभी आप कम्फर्टेबल फील करते हैं। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो इसके लिए कानपुर (कानपुर शॉपिंग मार्केट) की मूलगंज मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। इसमें आपको हर एक ब्रांड का अच्छे और सस्ते जूते मिल जाएंगे। इनकी खास बात ये होती है कि पहनने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं। इसमें ऑप्शन कई सारे होते हैं। आप इन्हें किसी भी पार्टी या फिर डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर इनका प्राइस 200 से शुरू होता है।

ब्रांडेड बैग की करें शॉपिंग (Best Shops For Branded Bag)

Branded bag market

जब भी हम बैग खरीदते हैं तो इसके लिए अलग से शॉपिंग करते हैं ताकि कुछ अच्छे डिजाइन वाले बैग खरीद सके। अगर आपको भी बैग अच्छे लगते हैं तो इसकी शॉपिंग आप कानपुर की मूलगंज मार्केट से कर सकती हैं। यहां पर आपको हर तरह के बैग की कलेक्शन मिल जाएगी। इनकी खास बात ये होती है कि इन्हें देखकर कोई भी यह नहीं कहेगा की मार्केट से खरीदा है। इनकी कीमत की शुरुआत 500 से शुरू होती है। लेकिन बार्गेनिंग करने पर कम भी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: शादी की शॉपिंग के लिए जरूर जाएं 'मेट्रो सिटी' कानपुर के यह मार्केट

चूड़ियों की कर सकती हैं शॉपिंग (Best Shopping Market In Kanpur)

अगर आपको चूड़ियों की कलेक्शन रखने का काफी शौक है तो इसके लिए आप चूड़ियों की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको कांच की, मेटल, लाख से तैयार की गई चूड़ियां (सस्ते सामान की करें शॉपिंग) मिल जाएंगी। जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच करके वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कानपुर के इन बाजारों से खरीदें अच्छे फुटवियर

कहां है मूलगंज मार्केट (Shopping Places In Kanpur)

Explore kanupur market

मूलगंज मार्केट एक थोक का बाजार है जो कानपुर के मेस्टन रोड पर स्थित है। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आपको कानपुर सेंट्रल से होते हुए इस मार्केट में पहुंचाएगा। रविवार और शनिवार को आप यहां पर अपनी गाड़ी से बिल्कुल भी ट्रेवल न करें क्योंकि भीड़ की वजह से इसके लिए रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। ये मार्केट मंगलवार को बंद रहती है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP