महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। वह इसके लिए कई स्ट्रीट मार्केट और मॉल्स को एक्सप्लोर करती हैं। महिलाएं सभी चीजें ट्रेन्डी के साथ सस्ती लेना पसंद करती हैं। लेकिन ऐसी मार्केट कम ही होती हैं, जहां ट्रेंडी और सस्ता सामान मिलता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी ही मार्केट है, जिसे सीसामऊ बाजार के नाम से जाना जाता है। तो आइए आज हम आपको कानपुर की इस खास मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
कानपुर के सीसामऊ बाजार में पहुंचने के लिए आपको कानपुर सेंट्रल से पहले जरीब चौकी पहुंचना होगा। यहां से आप ई-रिक्शा की मदद से पी रोड में स्थित सीसामऊ बाजार पहुंच सकती हैं। आप यहां सेंट्रल से सीधा ऑटो से भी पहुंच सकती हैं। रविवार और शनिवार के दिन आप यहां पर अपनी गाड़ी से न आएं क्योंकि यहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Kanpur Market: कानपुर की '40 दुकान' मार्केट है फेमस, जानें क्या मिलता है यहां औरतों के लिए खास
वैसे तो रोज ये मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है, लेकिन मंगलवार के दिन यह बंद रहती है। आपको बता दें कि इस मार्केट में शॉपिंग करने का सही टाइम शाम 3 से 7 बजे तक रहता है। इस समय आपको कम भीड़ के साथ साथ आराम से मार्केट को एक्सप्लोर करने का समय भी मिलेगा। साथ ही आप इस समय शॉपिंग करते टाइम मोल भाव भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नवाबों के शहर से कीजिए चिकनकारी के आउटफिट्स की शॉपिंग, जानें Best Places
इस मार्केट में आपको महिलाओं के फैशन से जुड़ी लगभग सभी चीजें मिल जाएंगी। यहां आपको ट्रेडिशनल वियर से लेकर वेस्टर्न वियर की भी वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। आपको यहां फैशनेबल, एक्सेसरीज के साथ साथ मेकअप और लेडीज फुटवियर की भी लार्ज वैरायटी देखने को मिलेगी। साथ ही अगर आप स्ट्रीट फूड की शौकिन हैं, तो इसकी भी वैरायटी आप यहां देख सकती हैं। इस मार्केट में न की सिर्फ कपड़े बल्कि घर के लिए भी काफी चीजें देखने को मिलती है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।