शादी हो या फिर कोई फंक्शन महिलाओं की लहंगा पहली प्राथमिकता रहता है। क्योंकि लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसमें महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि खूबसूरत भी दिखती हैं। इसलिए आजकल बाजार में आपको हर तरह के लहंगे मिल जाएंगे। फिर चाहे वह सिंपल लहंगा हो, हैवी लहंगा हो, ब्राइडल लहंगा हो या फिर डॉल वाला डिजाइनर लहंगा। हालांकि, बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पहनना पसंद होता है और इसके साथ सिंपल दुपट्टा। लेकिन जब डिजाइनर लहंगा या फिर ब्राइडल लहंगे को खरीदने की बात आती है, तो कहीं न कहीं थोड़ा सोचना पड़ जाता है।
क्योंकि लहेगे के साथ फंक्शन से जुड़ी हर चीज जैसे-डिजाइनर लहंगा, स्टाइलिश एक्सेसरीज, मॉडर्न सामान, ज्वेलरी, मेकअप का सामान आदि भी खरीदने की जरूरत होती है। ऐसे में अक्सर महिलाएं ऐसी जगहों की तलाश में रहती हैं जहां उन्हें सिंपल लहंगे से लेकर सस्ते और अच्छे लहंगे और अन्य सामान आसानी से मिल सके। अगर आप भी कुछ ऐसी ही जगहों की तलाश में हैं, जहां आप खूब ठेर सारी शॉपिंग कर सकें और वह भी सस्ते दामों पर, तो आप परेशान न हो। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको एक से एक शानदार लहंगे देखने को मिल जाएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में, जहां आप अपने बजट के हिसाब से लहंगा खरीद सकती हैं।
राजौरी गार्डन
वैसे तो राजौरी गार्डन का मार्केट ब्रांडेड कपड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन राजौरी गार्डन का मार्केट बहुत बड़ा है, जहां आपको हर फैशनेबल ड्रेस और एक्सेसरीज की दुकानें आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको डिजाइनर लहंगाखरीदना है, तो आप राजौरी गार्डन के पास स्थित मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको हर कीमत पर खरीदने के लिए लहंगे की कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। हालांकि. यह आपके बजट पर भी निर्भर करता है कि आपको किस तरह का लहंगा खरीदना चाहिए।
लेकिन आप अपने पसंद के हिसाब से भी इसे खरीद सकती हैं। साथ ही, यहां आपको लहंगे पर पहनने के लिए हर तरह की चूड़ियां जैसे कांच, कुंदन, कलरफुल चूड़ियां आदि मिल जाएंगी। आप अपने लहंगे के हिसाब से मैचिंग की चूड़ियां आसानी से खरीद सकती हैं।
कैसे जाएं - राजौरी गार्डन मार्केट आने के लिए आपको मेट्रो लेनी होगी क्योंकि मार्केट का नजदीकी स्टेशन राजौरी गार्डन है।
कीमत- 3000- 45000 हज़ार।
इसे ज़रूर पढ़ें-दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल
चांदनी चौक
चांदनी चौक का मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां आपको शादी के हर तरह के कपड़े- जैसे लहंगा, लहंगा साड़ी, सूट, पंजाबी सूट आदि सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां पर शादी की शॉपिंगकरने आते हैं। आपको यहां हर रेंज में लहंगा, साड़ी, सूट आदि आसानी से मिल जाएंगे अगर आपका बजट 5 हज़ार का है, तो आप सही मार्केट में आए हैं। लेकिन अगर आप और सस्ता लहंगा खरीदना चाहती हैं, तो आपको इस मार्केट को अच्छी तरह से एक्सप्लोर करना पड़ेगा। क्योंकि ज्यादातर दुकानों पर आपको महंगे लहंगे ही देखने और खरीदने को मिलेंगे।
लेकिन कई दुकानों पर आपको सस्ते और अच्छे लहंगे देखने को मिल जाएंगे। बस आपको अपने बजट के हिसाब से इसे पसंद करना है और खरीदना है। इसके अलावा, चांदनी चौक में आपको रोज पहनने वाले सूट, कपड़े भी आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको विंटर की शॉपिंग करनी है, तो वो भी और डिजाइनर वुलन कपड़े चाहिए, तो वह भी यहां पर आसानी से मिलेंगे।
कैसे जाएं- यहां आप मेट्रो, बस या खुद की कार से आसानी से जा सकती हैं।
कीमत- यहां आपको 5 हज़ार में अच्छा लहंगा आसानी से मिल जाएगा।
मदनगीर मार्केट
यह मार्केट साउथ दिल्ली के पास स्थित है, जहां आप बस से आसानी से जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको सिंपल लहंगे से लेकर डिजाइनर लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप अपनी शादी के लिए कोई डिजाइनर लहंगा खरीदना चाह रही हैं, तो यहां आपको लेटेस्ट लहंगे की वैरायटी मिलेगी। आपको यहां हैवी वर्क से लेकर सिंपल कढ़ाई में वर्क हुए लहंगे देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह लहंगे थोड़े महंगे हो सकते हैं लेकिन आपको 5 हजार में लहंगे के डिफरेंड और अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। इसके अलावा, साड़ी, शरारा सूट, सूट आदि पहनने की भी सोच रही हैं, तो आपको यह सभी सामान यहां आसानी से मिल जाएगा। लेकिन सस्ते लहंगे या फिर कपड़े खरीदने के लिए आपको थोड़ी बर्गनिंग करनी पड़ेगी। क्योंकि दुकानदार आपको यहां ज़रूरत से ज्यादा पैसे बताते हैं।
कैसे जाएं- वैसे तो आप यहां बस से जा सकते हैं लेकिन अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं, तो आप छत्तरपुर मेट्रो ले सकते हैं। यहां से आपको मदनगीर मार्केट की कई रिक्शा मिल जाएंगी।
कीमत- यहां आपको 3-7 हज़ार में अच्छा लहंगा आसानी से मिल जाएगा।
सीलमपुर मार्केट
सीलमपुर का मार्केट नॉर्थ दिल्ली में फेमस है और यह अन स्टिच और रेडीमेड कपड़ों के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आपको सस्ता और अच्छा लहंगा खरीदना है, तो आपके लिए सीलमपुर का मार्केट बेस्ट ऑप्शन है। आपको यहां हर वैरायटी के लहंगे आसानी से मिल जाएंगे क्योंकि यहां ब्राइडल लहंगे से लेकर सिंपल लहंगे की कई दुकानें हैं, जो सस्ते दामों पर लहंगे बेचते हैं। आप इन दुकानों से डिजाइनर ब्लाउज के साथ सिंपल लहंगा, कलरफुल लहंगा आदि भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा, अगर आपको सिंपल या प्लेन लहंगा खरीदना चाहती हैं, तो सिंपल लहंगे भी आपको यहां आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, अगर आप टैलर से लहंगा डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो आप सीलमपुर मार्केट से वो भी करवा सकती हैं।
कैसे जाएं- सीलमपुर मार्केट आने के लिए आपको मेट्रो लेनी होगी क्योंकि मार्केट का नजदीकी स्टेशन सीलमपुर ही है। मेट्रो स्टेशन से पैदल मार्केट आने के लिए आपको रोड क्रॉस करना होगा और कुछ ही दूर चलने के बाद आपको मार्केट नजर आ जाएगा।
कीमत-1500 से 2000 में यहां आपको आसानी से एक अच्छा लहंगा मिल जाएगा।
तिलक नगर मार्केट
तिलक नगर मार्केट एक ऐसा मार्केट है, जहां आपको सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि कई तरह के फैंसी ड्रेसस के ऑप्शन भी मिल जाएंगे। अगर आपका मन बदल गया है और आप लहंगे के साथ साड़ी या फिर सूट भी खरीदना चाहती हैं, तो यहां हर प्राइस रेंज में यह सभी सामान आसानी से मिल जाएगा। साथ ही, इस बाजार में कई छोटे- छोटे बाजार, शॉपिंग मॉल, उत्तम दर्जे के शोरूम, पीवीआर थिएटर, होटल, रेस्टोरेंट, फूड कॉर्नर और कई नामचीन कार्यालय भी देखने के मिलेंगे। आप इस बाजार में आकर सभी चीजों को खरीद सकते हैं जैसे ज्वैलरी, प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प सामान व अन्य वस्तुएं सबसे दामों पर खरीद सकते हैं। अगर आप लहंगे के साथ पहनने के लिए और चीजें खरीदना चाहती हैं, तो आप वह भी यहां आसानी से खरीद सकती हैं।
कैसे जाएं- मार्केट आने के लिए आपको मेट्रो लेनी होगी क्योंकि मार्केट का नजदीकी स्टेशन तिलक नगर ही है। वर्ना आप बस से भी तिलक नगर आ सकते हैं।
कीमत- 2500 रुपये में आपको यहां एक सिंपल लहंगा आसानी से मिल जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-शॉपिंग करने की हैं शौकीन तो भारत के इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ
अगर आपको पहले क्लीयर हो कि लहंगे को खरीदने के लिए आप किन ऑप्शन को देख सकते हैं, तो आपके लिए खरीदारी करना आसान हो जाता है। हमें उम्मीद है कि यह लेख पढ़कर आपको आइडिया मिल गया होगा। यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (www.kahajaun.com, i.pinimg.com,www.dfordelhi.in)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों