Latest lehenga Designs: दोस्‍त की शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं तो देखें 10 लेटेस्‍ट डिजाइन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के इन 10 लहंगों की एक झलक देखें और अपने लिए बनवाएं हू-ब-हू ऐसा ही लहंगा।
Anuradha Gupta

इस साल वेडिंग सीजन में अपनी दोस्‍त की शादी के लिए खूबसूरत लहंगे तलाश रही हैं तो एक झलक इन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के लेटेस्‍ट लहंगा लुक्‍स पर डालें। इन से मिलते-जुलते लहंगे आप भी किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर की मदद से अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। चलिए हम आपको इन लहंगों की खासियत बताते हैं। 

1 माधुरी दीक्षित का रॉयल ब्‍लू लहंगा

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर आस्‍था नारंग का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत रॉयल ब्‍लू कलर का लहंगा पहना हुआ है। माधुरी का लहंगा बेहद सिंपल और सोबर है। लहंगे घेर पर चौड़ा बॉर्डर है, जिस पर जरी का काम किया गया है। लहंगे के साथ माधुरी ने मैचिंग की चोरी पहनी है और दुपट्टा कैरी किया हुआ है। 

10 मौनी रॉय का ऑर्गेंजा सिल्‍क लहंगा

अगर आप अपनी दोस्‍त की शादी में डिफ्रेंट तरह का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आपको मौनी रॉय द्वारा पहना गया फैशन डिजाइनर उर्वशी सेठी का डिजाइनर ऑर्गेंजा सिल्‍क लहंगा ट्राई करना चाहिए। इस लहंगे के साथ मौनी ने हॉल्‍टर ब्रालेट ब्‍लाउज पहना है और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है। 

2 कृति सैनॉन का मल्‍टी कलर लहंगा

आजकल मल्‍टी कलर का फैशन जोर-शोर से चल रहा है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृति सैनॉन ने भी इस तस्‍वीर में लग्‍जरी फैशन ब्रांड Sukriti & Aakriti का डिजाइनर लहंगा पहना है। लहंगे साथ मैचिंग चोली और दुपट्टा भी है, जो लहंगे को बहुत ही अच्‍छा लुक दे रहा है। इस तरह के प्रिंटेड लहंगे बाजार में किसी भी अच्छे शोरूम में आपको भी मिल जाएंगे। 

3 उर्वशी रौतेला का पिस्‍ता ग्रीन लहंगा

बीते दिना बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ की शादी में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला फैशन डिजाइनर रेनू टंडन के डिजाइनर लहंगे में नजर आईं। इस लहंगे के साथ उर्वशी ने वन शोल्‍डर रैप स्‍टाइल क्रॉप टॉप पहना था। आप भी इस तरह का लहंगा अपनी दोस्‍त की वेडिंग में पहन सकती हैं। 

4 श्रद्धा कपूर का हैवी रेड लहंगा

इस तस्‍वीर में श्रद्धा कपूर फैशन डिजाइन फाल्‍गुनी के शेन पिकॉक फैशन लेबल के बेहद खूबसूरत डिजाइनर लहंगे में नजर आ रही हैं। श्रद्धा के लहंगे पर बारीक गोल्‍डन थ्रेड वर्क किया गया है, जो लहंगे को हैवी और सुंदर लुक दे रहा है। लहंगे के साथ श्रद्धा ने डीप राउंड नेक चोली पहनी है जिसकी वेस्‍ट लाइन पर क्रिस्‍टल्‍स की डीटेलिंग नजर आ रही है। 

5 करिश्‍मा तन्‍ना का पिंक लहंगा

इस तस्‍वीर में करिश्‍मा तन्‍ना ने फैशन डिजाइनर वाणि वत्‍स का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। लाइट पिंक कलर के इस लहंगे पर सीक्‍वेंस और मिरर वर्क किया गया है। आप भी इस तरह का लहंगा किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं। 

6 रेशम और जरी वर्क वाला लहंगा

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस नौरा फतेही ने फैशन डिजाइनर तरुण तेहिलियानी डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत रेशम और जरी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ नौरा ने नेट स्‍लीव्‍ज वाला डिजाइनर ब्‍लाउज पहना है। 

7 बंधेज लहंगा लुक

गुजरात के भुज प्रांत की ट्रेडिशनल कला बांधनी को फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने अनन्‍या पांडे के पिंक बंधेज लहंगे पर खूबसूरती के साथ उकेरा है। इस तरह का लहंगा आपको भी किसी अच्‍छी लहंगा शॉप में मिल जाएगा। 

8 रेड सिल्‍क लहंगा

इस तस्‍वीर में मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत रेड सिल्‍क लहंगा पहना है। इस लहंगे साथ मलाइका ने प्रिंटेड सिल्‍क फैब्रिक की चोली और दुपट्टा भी कैरी किया है। 

9 प्रिंटेड लहंगा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस राधिका मदान ने इस तस्‍वीर में लग्‍जरी ब्रांड Sukriti & Aakriti का डिजाइनर लाइटवेटेड प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है। आप भी इस तरह का लहंगा अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। 

Bridal Lehenga Lehenga Styles Lehenga Designs