herzindagi
image

स्ट्रीट फैशन को एक्सप्लोर करने के लिए घूमें बेंगलुरु की ये मार्केट

अगर आप बेंगलुरु में स्ट्रीट फ़ैशन को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो आपको यहां की कुछ मार्केट को जरूर देखना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-01-11, 12:54 IST

बेंगलुरु एक ऐसा शहर है, जहां पर आपको काफी कुछ देखने व घूमने-फिरने को मिलेगा। यहां पर मॉडर्न और ट्रेडिशन का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है और स्ट्रीट फ़ैशन इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। यहां पर आपको यूनिक आउटफिट से लेकर बोहो-चिक एक्सेसरीज व फुटवियर के लिए बेहतरीन मार्केट मिल जाएंगी।

कमर्शियल स्ट्रीट की चहल-पहल भरी गलियों से लेकर ब्रिगेड रोड की चहल-पहल भरी दुकानों तक, बजट में खरीदारी करने के लिए बेंगलुरु में ट्रेंडी स्पॉट की कोई कमी नहीं है। यहां पर मौजूद बाजार में आरामदायक स्ट्रीटवियर से लेकर ज़्यादा पॉलिश्ड, कंटेम्पररी लुक तक सब कुछ मिलता है। चाहे आप लोकल हों या फिर टूरिस्ट, ये बाजार आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करते हैं। स्ट्रीट फ़ैशन को एक्सप्लोर करने के लिए बेंगलुरु की ये मार्केट एकदम सही हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेंगलुरु की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप स्ट्रीट फ़ैशन की दुनिया में गोता लगा सकते हैं-

कमर्शियल स्ट्रीट (Commercial Street)

young-woman-carrying-shopping-bags

बेंगलुरु में स्ट्रीट फ़ैशन लवर्स के लिए कमर्शियल स्ट्रीट एक पसंदीदा जगह है। यह शहर के बीचों-बीच स्थित है और लोकल्स के बीच काफी फेमस है। कमर्शियल स्ट्रीट पर कई दुकानें हैं, जहां पर ट्रेंडी कपड़े से लेकर जूते, एक्सेसरीज़, बैग और ज्वेलरी तक सब कुछ मिलता है। इस बाज़ार में आपको ट्रेडिशनल से लेकर कंटेपरेरी स्टाइल तक सब कुछ मिल जाएगा। इस मार्केट में मोल-भाव करने से ना चूकें, क्योंकि आप यहां पर कीमतों को काफी कम करवा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Weekend Bazar: नोएडा के इस सेक्टर में लगता है संडे मार्केट, 100 रुपये से 1,000 रुपये में मिलते हैं ये सामान

एम.जी. रोड (M.G. Road)

बेंगलुरु के एम जी रोड यानी महात्मा गांधी रोड पर भी आप स्ट्रीट फ़ैशन शॉपिंग कर सकती हैं। यह इलाका ट्रेंडी, किफ़ायती कपड़े और एक्सेसरीज़ बेचने वाली कई तरह की दुकानों से अटा पड़ा है। इस जगह की खासियत यह है कि स्ट्रीट वेंडर बहुत सारे कैज़ुअल विकल्प पेश करते हैं, जिनमें ओवरसाइज़्ड शर्ट, फ़ंकी हैट और स्टाइलिश स्नीकर्स तक शामिल हैं। जब आप यहां पर हैं तो आपको शॉपिंग के साथ-साथ फूड को भी जरूर एन्जॉय करना चाहिए।

ब्रिगेड रोड (Brigade Road)

beautiful woman-with-shopping-bags

कमर्शियल स्ट्रीट से थोड़ी ही दूरी पर ब्रिगेड रोड स्थित है। यह एक चहल-पहल वाली शॉपिंग स्ट्रीट है, जहां आपको स्ट्रीट फ़ैशन से लेकर हाई-एंड स्टोर तक सब कुछ मिलेगा। अगर आप ब्रांडेड चीजें खरीदने का शौक रखते हैं तो आपको यहां पर कई दुकानें मिल जाएंगी। वहीं, आपको यहां पर स्ट्रीट वेंडर भी मिलेंगे, जहां पर आप लेटेस्ट फ़ैशन ट्रेंड को चुन सकते हैं। यहां पर आप कैजुअल आउटफिट से लेकर स्टेटमेंट पीस तक काफी कुछ खरीद सकती हैं।

इंदिरानगर (Indiranagar)

अगर आप थोड़े अपस्केल ट्विस्ट के साथ स्ट्रीट फ़ैशन की तलाश में हैं, तो आपको बेंगलुरु के इंदिरानगर बाज़ार जरूर जाना चाहिए। यूं तो यह जगह अपने कैफ़े और नाइटलाइफ़ के लिए ज़्यादा मशहूर है, लेकिन यहां कुछ स्टोर हैं जो क्यूरेटेड स्ट्रीट फ़ैशन कलेक्शन ऑफ़र करते हैं। यहां पर आपको ऐसे कपड़े मिलेंगे जो फैशनेबल और स्टाइलिश दोनों होंगे। इन्हें आप कैजुअल आउटिंग और फंक्शन दोनों ओकेजन पर पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दी की शादी में पहनने के लिए गाजियाबाद की इस मार्केट से खरीदें वेलवेट सूट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।