सस्ते में करना चाहती हैं स्ट्रीट शॉपिंग, तो गाजियाबाद की इन गलियों को करें एक्सप्लोर

गाजियाबाद शहर में शॉपिंग के लिए लोकल मार्केट्स हैं, जहां बेहद कम बजट में आपको बेहतर सामान मिल जाएगा। 

best places for street shopping

गाजियाबाद शहर उत्तर प्रदेश राज्य के फेमस जिलों में से एक है। इसके अलावा यह शहर दिल्ली एनसीआर से भी काफी पास है, जिस वजह से ज्यादातर लोग अक्सर शॉपिंग करने के लिए दिल्ली या एनसीआर का रुख कर लेते हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शॉपिंग के लिए गाजियाबाद भी उत्तर प्रदेश की बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है।

इसलिए अगर आप गाजियाबाद शहर के आसपास रहती हैं, तो यहां कि सस्ती स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ उठा सकती हैं। बता दें कि दिल्ली और नोएडा की तरह यहां पर भी कई फेमस स्ट्रीट मार्केट हैं, जहां पर आप बजट में खरीदारी सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं गाजियाबाद की फेमस स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में-

तुराब नगर मार्केट -

best places for street shopping in ghaziabad

तुराब नगर बाजार को गाजियाबाद का सबसे फेमस स्ट्रीट मार्केट माना जाता है। खास मौकों पर यहां पैर रखने की जगह भी नहीं होती है, साथ ही बाजार भीड़भाड़ से भरा हुआ ही रहता है। गाजियाबाद का यह मार्केट अपने खूबसूरत एथनिक कपड़ों और सस्ती ज्वेलरी के कारण जाना जाता है। कपड़ों के अलावा यह मार्केट सस्ते फुटवियर के लिए भी जानी जाती है। साथ ही यहां पर तीज- त्योहार के अलावा आप खास मौकों की शॉपिंग कर सकती हैं। अगर आप शॉपिंग करते-करते बोर हो जाती हैं, तो यहां खाने के लिए भी कई बेहतरीन फूड स्टॉल्स हैं।

इसे भी पढ़ें-स्ट्रीट शॉपिंग में अच्छी बार्गेनिंग के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

घंटाघर मार्केट-

Ghaziabad Famous Markets

यह बाजार गाजियाबाद के सबसे पुराने स्ट्रीट मार्केट्स में से एक हैं। ऐसे में किफायती शॉपिंग के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकती हैं। बता दें कि यह मार्केट शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बेहद करीब है, ऐसे में नोएडा में रहने वाले लोग भी इस स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं। आप इस मार्केट से खूबसूरत चूड़ियां, किचन आइटम्स और फैशन वियर से जुड़े सामानों की शॉपिंग कर सकती हैं। यह स्ट्रीट मार्केट हर रोज सुबह 10 बजे खुल जाती है, जो कि रात के 10 बजे तक बंद होती है।

गांधीनगर मार्केट-

Ghaziabad Ke Street Market

गाजियाबाद में भी एक गांधीनगर है। जहां की मार्केट स्थानीय लोगों के बीच काफी फेमस है। बता दें कि गांधीनगर मार्केट होलसेल शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको हर तरह का फैशन वियर बेहद किफायती दामों में मिल जाएगा। कपड़ों के अलावा आप यहां से जूते और चप्पलों की शॉपिंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको बजट में लहंगा या साड़ियां खरीदनी है तो आप इस शॉपिंग डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-यमुनापार भजनपुरा मार्केट के बारे में कितना जानते हैं आप?

सदर बाजार-

Indian Street Markets

वैशाली और गोविंदपुरम के पास सदर बाजार स्थित है। जो कि गाजियाबाद के लोकल मार्केट डेस्टिनेशन्स में से एक है। वैशाली के आसपास रहने वाले लोग शॉपिंग के लिए इस स्ट्रीट मार्केट का रुख करते हैं। खास तौर पर यह बाजार स्टेशनरी शॉपिंग के लिए जाना जाता है, ऐसे में अपनी रेगुलर खरीदारियों के लिए आप यहां पर जा सकती हैं।

चोपला मार्केट-

गाजियाबाद का चोपला मार्केट फर्नीचर और लकड़ी के सामानों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आपको किफायती सोफा, कुर्सी, डायनिंग टेबल जैसे सामानों की खरीददारी करनी है, तो आप चोपला मार्केट जाना चाहिए।

तो ये हैं गाजियाबाद के फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, जिन्हें आपको एक्सप्लोर करना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP