Kanpur Market For Cheap Cloth Shopping: ईद पर सस्ते और अच्छे कपड़े कानपुर की इस मार्केट से खरीदें

कानपुर से सस्ते कपड़ों की शॉपिंग करनी है, तो आप भी एक बार बेकनगंज की मार्केट के बारे में जानें। यहां से आप क्‍या-क्‍या खरीद सकती हैं और कितना मोल भाव कर सकती है, जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

kanpur market becon ganj new pics

कानपुर शहर का नाम आपने फिल्‍मों और वेब सिरीज में खूब सुना होगा। यह के लोगों का अंदाज भी अलबेला है। यहां खाने-पीने के लिए बहुत ही लजीज व्यंजन मिलते हैं और शॉपिंग करने के लिए भी बहुत सारी मार्केट्स हैं। यहां पर आपको कपड़ों की बहुत अच्‍छी बाजार मिल जाएगी। यहां की मेन मार्केट्स की बात की जाए, तो गुमटी, चावला, नवीन और लाल बंगला मार्केट बहुत लोकप्रिय हैं। यहां के हर इलाके में भी छोटी-छोटी मार्केट्स हैं। ऐसा ही एक इलाका है बेकन गंज। पुराने कानपुर का यह इलाका बहुत फेमस है। यहां आपको रमजान के दिनों में बहुत रौनक देखने को मिलेगी क्योंकि यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं।

चलिए आज हम आपको बेकनगंज की फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां सस्ते और अच्छे कपड़ों के साथ ज्वेलरी, हैंड बैग्स, फुटवियर और मेकअप आदि का सामान मिल जाता है। इसके अलावा आप इस मार्केट से ब्राइडल शॉपिंग भी सकती हैं और आपको पाकिस्तान के शहर लाहौर और कराची की फेमस कढ़ाईदार कपड़े भी यहां मिल जाएंगे। यहां आपको ज्यादातर जो स्‍टफ मिलेगा उसमें आपको इस्लामिक प्रभव नजर आएगा, इसलिए ईद की शॉपिंग के लिए यह मार्केट बहुत ही अच्‍छा है।

kanpur becon ganj market pic

नाम के पीछे रोचक तथ्‍य

वर्ष 1828 में कानपुर के ब्रिटिश मजिस्ट्रेट विलियम बेकन के नाम पर इस इलाके का नाम रखा गया था। इसे शहर का सबसे पुराना इलाका माना जाता है। यहां पर आपको मुस्लिम धर्म को मानने वाले परिवार मिल जाएंगे। वैसे यहां सभी धर्म के लोग रहते हैं। यह इलाका तरह-तरह के मसालों और कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए बहुत अच्छा माना गया है। आपको यहां पर दुकाने कम और फुटपाथ पर लगी दुकाने ज्‍यादा मिलेंगी, जहां से आप सस्ते-सस्ते कपड़े और अन्य चीजें खरीद सकती हैं।

कहां हैं यह मार्केट?

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन से यह बाजार बहुत ही करीब है। यहां पहुंचने के लिए आप स्‍टेशन से ही ऑटो कर सकती हैं। स्‍टेशन से यह मार्केट 4 से 5 किलोमीटर ही दूर है। यहां तक पुंचने में आपको 10 से 15 मिनट लगेगा। हां, इस इलाके में पतली रोड हैं और जाम बहुत लगता है। इसलिए आपको मार्केट पहुंचने के बाद शुरुआत में ही उतार देना चाहिए।

know cheapest market in kanpur becon ganj

क्या मिलता है खास?

यहां आपको सस्ते कपड़े मिल जाएंगे। आप यहां से पाकिस्तान से आने वाले सलवार कमीज, दुपट्टे और साड़ी आदि भी खरीद सकती हैं। यहां आपको नए और सेकंड हैंड कपड़े भी मिल जाएंगे, जो बांग्लादेश से आते हैं। अगर आप टेलर से अपने लिए ड्रेस सिलवाने के लिए कपड़ा खरीदना चाहती हैं, तो यहां पर आपको वो भी कम दामों में मिल जाएगा। आप इस मार्केट में मोल भाव भी कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको सस्ती और अच्छी ज्वेलरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, आप यहां से हैंड बैग भी खरीद सकती हैं। अगर आप फुटवियर की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो यह भी आपको इस मार्केट में सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।

यहां पर आपको बहुत अप-टू-डेट सामान नहीं मिलेगा, जरूरत की शायद ही कोई ऐसी चीज होगी जो आपको यहां पर न मिले। अगर आप ईद के लिए शॉपिंग करना चाहती हैं, तो यह मार्केट सबसे अच्‍छी है।

इसे जरूर पढ़ें- Lucknow Cheapest Fabric Market:डिजाइनर आउटफिट बनवाने के लिए फैब्रिक की तलाश है, तो लखनऊ की इस मार्केट में जरूर आएं

कब आएं इस मार्केट में?

वैसे तो यह मार्केट पूरे सप्ताह खुली रहती है, मगर बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को यहां पर फुटपाथ मार्केट लगती है, जहां बहुत ही सस्‍ता और अच्‍छा सामान मिलता है। आप इस मार्केट में सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुली रहती है। यहां आने के लिए आपको शाम का वक्त चुनना चाहिए, क्योंकि तब यहां पर मोल भाव भी अच्‍छा होता भीड़ भी कम होती है।

नोट- इस मार्केट में आपको बहुत अधिक भीड़ मिलेगी इसलिए आपको किसी लोकल वाहन से ही यहां आना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको पार्किंग नहीं मिलेगी। यह मार्केट पुराने कानपुर में हैं, तो शॉपिंग के साथ-साथ आप यहां पर खाने-पीने का भी मजा उठा सकती हैं। इस इलाके में आपको नॉनवेज में बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: ठंड से हाथ हो गए हैं सख्त तो उन्‍हें मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये 6

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP