उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर कई मायनों में देशभर में लोकप्रिय है। सबसे पहली बात तो यह है कि यह देश के पुराने शहरों में से एक है। यहां चमड़े का व्यापार होता है और इन सबसे अव्वल यहां का लोगों का रहन-सहन का तरीका और भाषा है। आपने कई फिल्मों में कानपुर शहर का नाम सुना होगा। यह शहर अपने खान-पान के लिए भी काफी फेमस है और यहां पर आपको अच्छी कपड़ा बाजार भी मिल जाएगी।
कानपुर महानगर में वैसे तो दर्जनों अच्छी मार्केट और मॉल्स हैं, मगर सस्ती कपड़ा मार्केट की बात की जाए तो शहर की नौघरा मार्केट से अच्छा विकल्प आपको नहीं मिलेगा। यह कपड़ों की मार्केट है। यहां आपको कपड़ों के थान मिलेंगे, साथ ही साड़ी और सलवार सूट के कपड़े भी आपको यहां पर मिल जाएंगे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मार्केट में न केवल कानपुर के लोग बल्कि आसपास के कस्बे और गांव से भी लोग शॉपिंग करने आते हैं। इस मार्केट से ही जनरलगंज मार्केट भी जुड़ी हुई है, जो शहर की सबसे बड़ी मार्केट है और यहां महिलाओं के हर तरह के कपड़े आपको मिल जाएंगे।
आज हम आपको नौघरा मार्केट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।
कानपुर में कहां है नौघरा मार्केट?
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर यह मार्केट पड़ी है। यह मार्केट मेन रोड पर नहीं है बल्कि पतली-पतली गलियों में यह बसी हुई है। एक बार इस मार्केट के अंदर घुस जाएंगी तो अंदर ही अंदर कहां से कहां तक पहुंच जाएंगी, पता भी नहीं चलेगा। इस मार्केट के अंदर ही अंदर तीन और मार्केट हैं, जो आपस में जुड़ी हुई हैं, इनमें से एक है घुमनी बाजार और दूसरा है जनरल गंज मार्केट। इन सभी मार्केट्स में आपको सस्ते, अच्छे और डिजाइनर कपड़े खरीदने को मिल जाएंगे। यहां आपको बड़े-बड़े शोरूम्स भी मिल जाएंगे, जहां से आप लहंगा या फिर दूसरी डिजाइनर ड्रेसेस खरीद सकती हैं। इस मार्केट में आप केवल शहर में चलने वाले तीन पहिये वाले रिक्शे से जा सकती हैं। यह मार्केट बहुत ही सकरी गलियों में बसी हुई है, जिसमें बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। इसलिए पैदल चलना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है।
नौघरा मार्केट से क्या खरीदें?
- इस मार्केट से आपको कपड़ों की थान, सस्ती साड़ी और सलवार सूट के कपड़े थोक में मिल जाएंगे। आप यहां से अपने लिए फुटकर में साड़ी भी खरीद सकती हैं और रिश्तेदारी में लेनदेन के लिए भी कपड़े खरीद सकती हैं।
- अगर आप अपने लिए कोई ड्रेस बनवाना चाहती हैं, तो यहां पर आपको कपड़े की थान मिल जाएगी। आप उससे कपड़ा कटवाकर अपने लिए ड्रेस बनवा सकती हैं। इससे आपको महंगी डिजाइनर ड्रेस भी सस्ती पड़ेगी।
- इसके अलावा नौघड़ा से जुड़ी मार्केट्स में आपको रेडीमेड कपड़े भी मिल जाएंगे। खासतौर पर यदि आपको शादी के लिए शॉपिंग करनी है, तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है। यहां आप थोड़ा बहुत मोलभाव भी करा सकती हैं।

कब जाएं यह मार्केट?
नौघरा मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और उसके बाद 7 बजे तक यहां लेन-देन का काम चलता है। अगर आपको इस मार्केट में आना है, तो आप किसी भी दिन दोपहर 3 बजे के बाद आ सकती हैं। हफ्ते में केवल रविवार के दिन यह मार्केट बंद होती है।
नोट- अगर आपको ज्यादा शॉपिंग करनी है और कैश पेमेंट ही करना है, तो पैसे पहले ही निकाल लें क्योंकि मार्केट अंदर आपको एटीएम मशीन कम ही मिलेंगी और जो मिलेंगी भी उनमें आपको कैश शायद न मिले। दरअसल यहां व्यापारी वर्ग के लोगों का कैश में लेनदेन चलता रहता है, ऐसे में एटीएम को बहुत ज्यादा प्रयोग होता है। साथ ही कभी-कभी नेटवर्क भी कमजोर होते हैं, तो पैसा अटक सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों