गुड़गांव की इस मशहूर मार्केट में मिलेगा किफायती दामों पर हर सामान, आप भी करें एक्सप्लोर

आज हम आपको गुड़गांव की फेसम मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपनी फेस्टिवल की शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। 

 
banjara market in gurugram

भारत की राजधानी अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जानी जाती है। यहां घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। साथ ही आपको कई फेसम भी मार्कट मिल जाएंगी, जहां आप कपड़ों की खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं।

मगर जब बात घर की सजावट की आती है तो यकीनन दिल्ली की गलियों में थोड़ा घूमना पड़ता है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको गुड़गांव की फेमस बंजारा मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपनी फेस्टिवल की शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं।

यहां आप घर का हर तरह का सामान किफायती दामों पर खरीद सकते हैं क्योंकि होम डेकोर की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज यहां आसानी से मिल जाया करती है। तो चलिए देर किस बात की आइए जानते हैं बंजारा मार्केट से क्या- क्या खरीद सकते हैं।

घर की साज-सज्जा का सामान

carpet in banjara market

अगर आप अपने घर को सजाने के लिए किफायती दामों पर सामान खरीदना चाहती हैं, तो यकीनन आपके लिए यह मार्केट बेस्ट है। आपको यहां थोक के रेट में बिस्तर, दीवान, सोफा आदि केवल 1000-1500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। साथ ही, आपको यहां हर तरह की थीम से जुड़ा सामान आसानी से मिल जाता है जैसे- जैसे- घर का मैचिंग का सामान। (इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ)

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या गुरुग्राम का लोकप्रिय मार्केट 'बंजारा मार्केट' हो जाएगा बंद? जानें पूरी खबर

मिलेंगे हर कीमती बर्तन

बंजारा मार्केट में छोटे से लेकर बड़े बर्तन आसानी उपलब्ध हैं। अगर आप फेस्टिवल के मौके पर नए बर्तन खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आप यहां से शीशे के बर्तन, मिट्टी के बर्तन, स्टील के बर्तन और मेटल के बर्तन आदि खरीद सकते हैं। आपको 50 रूपए में एक मेटल की कटोरी आसानी से मिल जाएगी, मगर पूरा मेटल का सेट आपको 400 रुपए में मिलेगा।

घर या किचन की कई एक्सेसरीज भी मिलेंगी

आपको घर की साज-सज्जा के अलावा घर और किचन की एक्सेसरीज के भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे-चाय की ट्रे, चाय के कप, बर्तन रखने का स्टैंड आदि। साथ ही, यहां कई दुकानें ऐसी हैं, जहां आपको सस्ते दामों पर लगभग हर क्वालिटी के क्लासिक मिरर भी मिल जाएंगे जिसे आप अपने घर पर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। (चूड़ियां मार्केट्स)

मार्केट से दूर मौजूद हैं खाने-पीने के ऑप्शन

Foods in banjara market

शॉपिंग के अलावा, बंजारा मार्केट के थोड़ी दुर आपको कई तरह के स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे, जिसका लुत्फ आप शॉपिंग के दौरान उठाया जा सकता है। आप यहां से गोलगप्पे, आलू की टिक्की का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही, आपको यहां नॉनवेज, वेज की भी कई स्वादिष्ट डिश की भी वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। (दिल्ली की ये 5 फर्नीचर मार्केट्स)

इसे ज़रूर पढ़ें-फेस्टिवल शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 10 फेमस मार्केट

बंजारा मार्केट कहां स्थित है?

बंजारा मार्केट, आईआईएलएम इंस्टीट्यूट, सेक्टर 56 के पास, गुरुग्राम, हरियाणा 122003 में स्थित है।

बंजारा मार्केट कैसे जाएं?

यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो का सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको हुडा सिटी सेंटर तक जाना होगा और इसके बाद 50 रूपए का ऑटो करके बंजारा मार्केट जाना होगा।

आप भी इस मार्केट को एक्सप्लोर करें और अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें। यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और इसी तरह की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP