Best Kathi roll in Noida: दिल्ली-एनसीआर में आपको कदम-कदम पर चाट-पकौड़ी के ठेले और कई स्ट्रीट फूड्स की दुकानें लाइन से देखने को मिल जाएंगी। यहां के कई इलाकों में तो शाम को अलग से मार्केट्स में स्ट्रीट फूड्स की स्टॉल्स लगती हैं। ऐसे में यदि आपको भी खाने-पीने का शौक हैं तो आप एक बार दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों को जरूर एक्सप्लोर करें। जिसमें दिल्ली और नोएडा में तो आपको एक से बढ़कर एक डिशेज का मजा लेने को मिल जाएगा। यहां के खाने की क्वालिटी और स्वाद का कोई मुकाबला नहीं है। अधिकतर लोग तो नोएडा और दिल्ली घूमने के आलावा खाने का लुत्फ उठाने भी आते हैं।
ऐसे में यदि आप दिल्ली-एनसीआर के किसी इलाके में रहते हैं और आप किसी अच्छे फूड की तलाश में हैं तो आज हम आपको नोएडा में स्थित काठी रोल की फेमस दुकानों के नाम दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। यहां के काठी रोल खाने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा। अगर आपने नोएडा की इन शॉप से एक बार काठी रोल खा लिए तो आपको यहां बार-बार आने का दिल करेगा। यह जगहें वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन दोनों लोगों के लिए बेस्ट है। ऐसे में यदि आप नोएडा में रहते हैं और दोस्तों या फैमिली के साथ कोई अच्छी खाने की जगह खोज रहे हैं तो आप नीचे बताए जा रहे नोएडा के इन ठिकानों को जरूर एक्सप्लोर करें। इसको आप शाम के वक्त हल्की भूख में एन्जॉय कर सकते हैं।
खान काठी रोल (Khan's Kathi Rolls)
यदि आपको नोएडा के बेहतरीन काठी रोल का स्वाद चखना है तो फिर चले आइए खान काठी रोल पर। इनके यहां आपको पनीर, सोयाबीन, आलू और नॉनवेज सबके काठी रोल मिल जाएंगे। ऐसे में आप एक बार खान काठी रोल की शॉप को जरूर एक्सप्लोर करें। इनकी दुकान सेक्टर 18 में स्थित है। इनके काठी रोल की कीमत 100 रुपये से लेकर 160 रुपये तक है। यदि आप वेजेटेरियन काठी रोल खा रहे हैं तो इनका पनीर टिक्का काठी रोल सबसे बेस्ट है। इनकी दुकान पर आप मेट्रो, ई-रिक्शा ऑटो टैक्सी किसी से भी आसानी से पहुंच सकती हैं। इनकी दुकान सुबह 12 बजे से रात के 12 बजे तक खुलती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे
चाचा काठी रोल (CHACHA kathi Rolls)
यदि आप नोएडा सेक्टर-37 के आसपास रहते हैं तो चाचा काठी रोल को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। इनकी दुकान न्यू ब्रह्मपुत्र मार्केट में स्थित है। यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यह अपनी स्टॉल शाम के 4 बजे से रात के 11 बजे तक लगाते हैं। स्टॉल लगने के साथ ही यहां काठी रोल्स के शौकीन लोगों की भीड़ लग जाती है। वहीं इनके काठी रोल की कीमत भी काफी किफायती है। इनका पनीर रोल काफी पसंद किया जाता है।इस स्टॉल पर आपको काठी रोल 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगे। इनके हर काठी रोल का स्वाद बेहतरीन होता है।
एमडी शमशेर काठी रोल एंड मोमोज (MD. SHAMSHER KATHI ROLL & momos)
यदि आपको काठी रोल खाने का शौक है तो आप एमडी शमशेर काठी रोल एंड मोमोज की दुकान को जरूर एक्सप्लोर करें। इनकी शॉप नोएडा सेक्टर-26 में है। इनके दुकान के खुलने का समय दोपहर 1 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक रहता है। इनके यहां आपको 80 रुपये से लेकर 150 रुपये तक काठी रोल मिल जाएंगे। इसमें आपको वेज और नॉन-वेज काठी रोल दोनों तरह की वैरायटी मिलेंगी। ऐसे में आप जब भी इस तरफ आएं या फिर आप नोएडा में रहते हैं तो एक बार इनके यहां आकर बेहतरीन काठी रोल का लुत्फ जरूर उठाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों