दिल्ली में 10-15 नहीं, बल्कि हजारों कैफेज और रेस्तरां ऐसे हैं जो कपल्स के लिए परफेक्ट हैं। हर कैफे और रेस्तरां की अपनी एक खास बात है। कोई किसी खास थीम पर बना है तो कोई पॉकेट फ्रेंडली है। कहीं आप अपने सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन पिक्चर्स खिंचवाने के लिए जा सकते हैं और कहीं खाना अमेजिंग होता है। अगर आप एक फूडी हैं तो यकीनन आपने कई सारे स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर लिया होगा, लेकिन उसके बावजूद कुछ ऐसे हिडन जेम्स भी हैं जो आपकी आंखों से दूर होंगे।
दिल्ली के पटेल नगर की बात की जाए तो माना जाता है कि अगर आपको वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कहीं रहना है तो इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती है। यह स्टूडेंट्स का एरिया है तो जाहिर है कि यहां कई कैफेज भी होंगे। अब आप ईस्ट पटेल नगर को ही ले लें। यहां कई सुंदर और पॉकेट फ्रेंडली कैफेज है, लेकिन इस बार जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं वो ड्रिपिंग डोज़ कैफे है।
श्रुति वर्मा और कार्तिक मल्होत्रा इसके ओनर है और यह एक खूबसूरत पिंक थीम पर बना हुआ। यह सिर्फ आपके इंस्टाग्राम के लिए अच्छा नहीं है, बल्कि कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेटिंग स्पॉट हो सकता है। चलिए आज आपको बताते हैं कि इस रेस्तरां में क्या है एकदम खास।
कैसा है मेनू?
मेनू की बात करें तो ड्रिपिंग डोज़ कैफे में आपको तमाम वैरायटीज मिलेंगी वो भी क्वालिटी के साथ। यह अपने नाम को पूरा जस्टिफाई करता है, इसलिए यदि आप को भी चीज़ से भरपूर डिशेज खाना पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेस है। इनके स्टार्टर में ही कम से कम 16-18 डिशेज हैं और यहां का बिग डेडी गार्लिक ब्रेड बहुत लोकप्रिय है। सूप, बर्गर, ऑमलेट, नॉन-वेज प्लेटर, डम्पलिंग्स की भी काफी अच्छी वैरायटी है। अगर आप बच्चों के साथ आए हैं तो इनके मेनू में आपको किड्स प्लेटर भी जरूर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: सत्य निकेतन के इस रेस्तरां में सब कुछ होगा Glam, आप भी करें एक्सप्लोर
क्या है खास?
अगर आप किसी डेट के साथ नहीं जा रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो आपको इनकी 20 इंच वाली गार्लिक ब्रेड ट्राई करनी चाहिए। यह इस जगह की यूएसपी है और चूंकि यह इन-हाउस ही तैयार की जाती है तो इसका स्वाद बहुत फ्रेश लगता है।
अगर कुछ चीज़ी खाने का मन करे तो आप इनका चीजी ब्लैंकेट पिज्जा भी ट्राई कर सकती हैं। पिज्जा का जबरदस्त स्वाद और फ्लेवर आपको जरूर पसंद आएगा। इसके अलावा आपको इंजेक्शन वेज बर्गर फ्राइज के साथ मिलता है और साथ में चीज़ से भरा एक बड़ा इंजेक्शन भी आपको मिलेगा जिसे आपको बर्गर में इंजेक्ट करना है और मजा लेना है। अगर आपको शेक्स पीने हैं तो आप ओरियो फ्रैपे ट्राई कर सकतै हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ये रोमांटिक रेस्तरां वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए हैं बेहतरीन
कुछ बेहतरीन भोजन और बेस्ट डेजर्ट का मजा लेना है तो आपको इस कैफे को एक बार एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। इसके साथ आपको मुफ्त मिलता है यहां का क्यूट और पिक्चर परफेक्ट इंटीरियर जो आपकी तस्वीरों को शानदार बना सकता है (दिल्ली के सबसे पुराने रेस्तरां)।
जगह- ड्रिपिंग कैफ, 28/7, गुड प्राइस बाजार के बगल में, ब्लॉक 28, ईस्ट पटेल नगर, दिल्ली
कीमत- 1000 रुपये दो लोगों के लिए
डेट करनी हो प्लान या दोस्तों के साथ लंच डेट पर जा रहे हैं, इस कैफे को एक्सप्लोर करना न भूलें। अगर आपने इसे पहले विजिट किया है तो अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।
आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। इसी तरह फूड रिव्यू पढ़ते रहने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों