राजौरी गार्डन में खाने की इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Rajouri Garden: राजौरी गार्डन न सिर्फ शॉपिंग करने, बल्कि खानपान के लिए भी मशहूर है। अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड यहां जाने का प्लान बनाएं और लजीज खाने का लुत्फ उठाएं।  
image

राजौरी गार्डन पश्चिमी दिल्ली के दिल में बसा हुआ एक ऐसा इलाका है। यह न सिर्फ अपनी शॉपिंग डेस्टिनेशन्स के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का खाना भी उतना ही प्रसिद्ध है। यहां की फूड सीन इतनी विविधता से भरी हुई है कि चाहे आप उत्तर भारतीय खाने के शौकीन हों, विदेशी खाने के दीवाने हों या फिर स्ट्रीट फूड के चाहने वाले हों, राजौरी गार्डन हर किसी की पसंद का ध्यान रखता है।

यहां की गली-गली में ऐसे कई कैफे, रेस्तरां और ढाबे हैं, जो हर किसी की भूख और स्वाद को शांत कर सकता है। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं, तो यहां का चक्कर लगा सकते हैं। यहां पर आपको यकीनन मजा आ जाएगा। तो आइए इस लेख में हम राजौरी गार्डन की कुछ बेहतरीन खाने की जगहों के बारे में जानेंगे जो आपके स्वाद को और भी बढ़ा देंगी।

द कैलिफोर्निया बुलेवार्ड

The California Boulevard`

द कैलिफोर्निया बुलेवार्ड एक शानदार फाइन-डाइनिंग रेस्तरां है, जो अपने फ्लेवर्स और ग्लोबल मेन्यू के लिए जाना जाता है। हॉलीवुड थीम पर आधारित इस रेस्तरां का डेकोर बहुत ही स्टाइलिश है। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो एक लक्जरी डाइनिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सेक्टर 104 के इस कैफे का नाम ही नहीं डिशेज भी हैं यूनिक, एक्सप्लोर करना न भूलें

यहां का मेन्यू नॉर्थ इंडियन से लेकर एशियन और कॉन्टिनेंटल तक के व्यंजनों से भरा है। डिशेज में बीबीक्यू स्पेयर रिब्स, बटर चिकन और कैलिफोर्निया पिज्जा शामिल हैं। यह कैफे अपने शेक्स और मॉकटेल्स के लिए भी जाना जाता है।

यहां पर आपको कई तरह के बेवरेज मिलेंगे, जो आपके खाने का स्वाद और बढ़ा देंगे। अगर आप एक रिलैक्सिंग इवनिंग के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो मैरी गोल्ड कैफे एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

क्यूजीन- कैफे फूड, कॉन्टिनेंटल, चाइनीज
लोकेशन- क्लब रोड, राजौरी गार्डन

मैरी गोल्ड कैफे और लाउंज

marrie gold cafe

मैरी गोल्ड कैफे और लाउंज एक फ्यूजन कैफे है, जहां आप कॉन्टिनेंटल और चाइनीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके कूल और ट्रेंडी डेकोर की वजह यह जगह यंग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां का चाइनीज डिम सम प्लेटर, मशरूम और ग्रिल्ड सैंडविच बहुत मशहूर हैं।

यह कैफे अपने शेक्स और मॉकटेल्स के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के बेवरेज मिलेंगे जो आपके खाने का स्वाद और बढ़ा देंगे। अगर आप एक रिलैक्सिंग इवनिंग के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो मैरी गोल्ड कैफे एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

क्यूजीन- कैफे फूड, कॉन्टिनेंटल, चाइनीज
लोकेशन- क्लब रोड, राजौरी गार्डन

चौधरी के छोले भटूरे

राजौरी गार्डन में स्ट्रीट फूड का आनंद लेना हो, तो चौधरी के छोले भटूरे को मिस करना मुश्किल है। यहां के छोले भटूरे इतने लोकप्रिय हैं कि लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं। गरमा-गरम और मसालेदार छोले के साथ नरम और फूले हुए भटूरे का स्वाद यहाँ पर एकदम अलग ही होता है।

यहां का माहौल भले ही सादगी भरा हो, लेकिन यहां का स्वाद किसी भी हाई-एंड रेस्तरां को टक्कर दे सकता है। अगर आप राजौरी गार्डन में हैं और कुछ ताजगी भरा और मसालेदार स्ट्रीट फूड ट्राई करना चाहते हैं, तो चौधरी के छोले भटूरे आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।

क्यूजीन- स्ट्रीट फूड, नॉर्थ इंडियन
लोकेशन- गुरु नानक नगर, राजौरी गार्डन

रॉयल स्पाइस

Royal cafes

रॉयल स्पाइस उन लोगों के लिए एकदम सही जगह है, जो मसालेदार और देसी स्वाद की तलाश में हैं। इस रेस्तरां का मेन्यू खासकर नॉर्थ इंडियन और चाइनीज फूड्स पर है और यहां के मटन करी, पनीर बटर मसाला औरचिली चिकन बहुत ही लाजवाब हैं।

यह जगह अपने एंबियंस, स्वादिष्ट खाना और फैमिली डिनर के लिए परफेक्ट है। यहां का वातावरण शांत और आरामदायक होता है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार डिनर का लुत्फ ले सकते हैं।

क्यूजीन- नॉर्थ इंडियन, चाइनीज
लोकेशन- व्यंकटेश्वर मार्ग, राजौरी गार्डन

पीरज कैफे

पीरज कैफे राजौरी गार्डन के कैफे कल्चर का एक अच्छा है। इसका माहौल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, जहां लोग अपनी दोस्तों के साथ समय बिताने या फिर एक रिलैक्सिंग ब्रेक लेने आते हैं। कैफे का मेन्यू काफी विविध है, जहां आपको इटैलियन पास्ता से लेकर क्रिस्पी पिज्जा और झटपट स्नैक्स तक सब कुछ मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली में केरल के ओणम साद्य का लेना है मजा, तो एक्सप्लोर करें ये जगहें

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो ट्रिपल चीज पिज्जा और स्पेगेटी एग्लियो ओलियोजरूर चखें। यह जगह अपने कूल और रिलैक्सिंग माहौल के लिए जानी जाती है, जहां आप बैठकर अच्छे म्यूजिक के साथ कुछ टेस्टी स्नैक्स और ड्रिंक्स का आनंद ले सकते हैं।

क्यूजीन- कैफ़े फूड, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन
लोकेशन- राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास

इन जगहों पर खाना खाने के लिए आपको अच्छा खासा बजट चाहिए होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Zomato and tripadvisor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP