गणेश चतुर्थी के साथ ओणम की शुरुआत भी हो चुकी है। यह त्योहार केरल में धूमधाम से मनाया जाता है। ओणम सद्या पूरी तरह से शाकाहारी भोजन है जिसमें 25 से 30 व्यंजन होते है। साद्य को केले के पत्ते पर परोसा जाता है। इन 25 से 30 व्यंजनों में पाप्पड़म, थोरन, पायसम, अवियल, एरिसेरी, मैंगो करी, नारंगा करी, पचड़ी, आदि जैसी चीजें होती हैं। अगर आप दिल्ली में इन चीजों का मजा लेना चाहते हैं और साद्य का मजा लेना चाहते हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पद्मनाभम
साउथ इंडियन खाने का मजा लेने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। दिल्ली में पद्मनाभम की कई शाखाएं हैं। आप कहीं भी जाकर साद्य का मजा ले सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में 12 से 16 सितंबर ओणम मना रहा है! यहां का इंटीरियर बहुत ही शानदार है। मंदिर से प्रेरित इंटीरियर और मंडल कला के साथ यहां की वाइब अच्छी लगेगी। आपको लगेगा कि आप केरल के ही किसी रेस्तरां में बैठे हैं। ऑथेंटिक साद्य की डिशेज के लिए अपने फ्रेंड्स के साथ यहां जरूर आए हैं।
पता: अपर ग्राउंड फ्लोर, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, एचओजी मार्केट, टी सोहनलाल मार्ग, बीएलके अस्पताल के पास, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
कीमत: 799 रुपये से शुरू
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में साउथ इंडियन व्यंजन का स्वाद चखने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
ओमो कैफे
इस ओणम पर OMO कैफे के बेहतरीन कलिनरी एक्सपीरियंस का मजा लें। यह अपने मेन्यू की वैरायटी के लिए लोकप्रिय है। इंडियन कुजीन को बड़े ही इनोवेटिव तरीके से यहां पर सर्व किया जाता है। केरल कुजीन के ग्लोबल एक्सपर्ट शेफ मरीना बालाकृष्णन के साथ मिलकर शानदार 27-कोर्स साद्य पेश किया जा रहा है। आप आप वैरायटी से भरपूर और स्वादिष्ट दावत का मजा लेना चाहते हैं, तो गुरुग्राम स्थित कैफे में आ सकते हैं।
पता: R-004, दूसरी मंजिल, DLF, गैलेरिया मार्केट, सेक्टर 28, DLF फेज IV, गुरुग्राम
कीमत: 6000 रुपये
थलाइवर
सुंदर इंटीरियर और अच्छे खाने का मजा लेने के लिए गुड़गांव का यह रेस्तरां भी अच्छा है। यहां आपको कैन से सजे फर्नीचर सुंदर म्यूरल्स से डेकोरेट दीवारें मिलेंगी। आपके सोशल मीडिया पिक्चर्स की वाइब सेट करता यह परफेक्ट रेस्तरां हैं। थलाइवर रेस्तरां न केवल अपने लजीज खाने के लिए जाना जाता है। इस रेस्तरां में 13 से 15 सितंबर तक ओणम फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा। मेन्यू में खास व्यंजन आपको मिलेंगे और सबसे बढ़िया बात यह कि थलाइवर ओणम की खास सर्विस को इन दिनों में लंच और डिनर दोनों के लिए रखेगा।
पता: वर्ल्ड मार्क टावर 1, 1, मैदावास रोड, सेक्टर 65, गुरुग्राम
कीमत: 999 रुपये से शुरू
इसे भी पढ़ें: द्वारका के इन रेस्टोरेंट पर मिलेगा आपको बेस्ट साउथ इंडियन फूड, जरूर करें ट्राई
होटल मालाबार
होटल मालाबार
रेस्टोरेंट में घुसते ही आपको वॉर्म वाइब्स का एहसास होगा। यहां की सजावट ऐसी की गई है जो दिल्ली में रहकर आपको केरल के तटीय माहौल की याद दिलाएगी। सिंपल लेकिन आरामदायक बैठने की जगह के साथ आप शांति से अपने खाने का मजा ले सकते हैं। अगर आप केरल के जीवंत व्यंजनों का किफायती लेकिन प्रामाणिक अनुभव चाहते हैं, तो होटल मालाबार आपके लिए सही जगह है। आप 15 सितंबर को यहां पर ओणम साद्या का आनंद उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये डाइन-इन और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी दोनों ऑप्शन्स दे रहे हैं। यदि आप यहां आते हैं, तो इनकी मालाबार बिरयानी, वेज थाली, अप्पम और स्ट्यू, आदि जरूर ट्राई करें।
पता: ए-37, ओखला रोड, सराय जुलेना, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
कीमत: 600 रुपये से शुरू
आप भी दिल्ली में रहकर पारंपरिक साद्य व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। हमें यकीन है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों