अगर कोई एक ऐसा व्यंजन है जिसके लिए हमें (धैर्यपूर्वक) इंतजार करने में कोई आपत्ति नहीं है, भले ही उसे परोसने में 30 मिनट का समय लगे, वह है पिज्जा। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोई अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यंजन हमारे दिलों में इतना महत्वपूर्ण स्थान नहीं बना पाया है, जितना कि यह इतालवी क्लासिक। यह किसी भी अवसर में चाहे वो बर्थडे पार्टी हो, रीयूनियन हो, गेट-टू-गेदर हो या फिर दोस्तों के साथ कोई मूवी नाइट, ये हर अवसर के लिए परफेक्ट है।
हालांकि इसे बना पाना उतना आसान नहीं है। कुछ लोग इसे बनाने की कला के बारे में जान ही नहीं पाते और फिर एकदम बेस्वाद पिज्जा बना देते हैं। दिल्ली में पिज्जा के प्रति लोगों की दीवानगी देख कई सारे पिज्जा पॉइंट्स खुल गए हैं। आप जब चाहें यहां पिज्जा का आनंद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी ही बेस्ट जगह बताने जा रहे हैं, जहां आपको पिज्जा के कई ऑप्शन मिलेंगे।
इस पिज्जा जॉइंट में एपिक फ्लेवर आपके लिए स्टोर में उपलब्ध हैं। इसके साइड डिशेज भी उनके पिज्जा की तरह ही अद्भुत हैं। स्वादिष्ट भोजन, रोमांटिक माहौल और स्वादिष्ट ड्रिंक्स, पिज्जा एक्सप्रेस इंडिया को एक परफेक्ट प्लेस बनाती है। आप यदि यहां जाएं तो उनका गार्लिक ब्रेड विद चीज और पोमोडोरो पेस्टो पिज्जा जरूर ट्राई करें।
कहां- साकेत, एनएसपी और गुरुग्राम
समय- सुबह 11:30 बजे से रात 11 बजे तक
कीमत- 1900 रुपये दो लोगों के लिए
यह नया हॉटशॉट पिज्जेरिया केवल सेलिब्रिटी शेफ ब्रैंड टैग के कारण ही नहीं, बल्कि कुछ बेहतरीन पिज्जा के लिए भी चर्चा का विषय है। उनकी यूएसपी उनका पिज्जा क्रस्ट है- जिसे रोज ताजा बनाया जाता है। इनका सुपर थिन क्रस्ट में शानदार टॉपिंग्स और भी अच्छी लगती हैं। इनके पास हालांकि पिज्जा के ऑप्शन सीमित हैं, लेकिन जो भी हैं बहुत लाजवाब हैं।
कहां- एंबिएंस मॉल गुरुग्राम
समय- सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक
कीमत-1200 रुपये दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें :दिल्ली के इन 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट में पहुच जाएं अपने फैमली के साथ
अगर आप यहां का पिज्जा खाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक चीज जरूर ट्राई करनी चाहिए और वो इनका मॉन्सटर डीप डिश पिज्जा है। रेग्युलर पिज्जा में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। आप यहां खुद पसंद की हुई टॉपिंग्स भी डलवा सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के। इसके अलावा उनका स्मोकी चिकन पिज्जा, गार्लिक एंड ग्रीन चिली पिज्जा जरूर ट्राई करके देखें।
कहां- कालका जी और गुरुग्राम
समय- सुबह 11 बजे से देर रात 2 बजे तक
कीमत- 100- रुपये दो के लिए
इनके वुड फायर्ड पिज्जा स्वादिष्ट और लजीज टॉपिंग्स से भरे होते हैं और आप भी इन्हें कस्टमाइज करवा सकते हैं। इनके पिज्जा बेस फ्रेश हैंड-टॉस्ड रहते हैं और आप होल व्हीट, स्पिनेट, बीटरूट और गार्लिक में से बेस चुन सकते हैं। अगर आप यहां जाएं, तो उनका चेल्सी और साउथवेस्टर्न पिज्जा जरूर ट्राई करें। पिज्जा के साथ-साथ इनकी गार्लिक ब्रेड भी बहुत यमी है।
कहां- अधिचिनी, कनॉट प्लेस, साकेत, गुरुग्राम
समय- दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक
कीमत- 1000 रुपये दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें :जानें दिल्ली के 5 बेस्ट बुफे रेस्तरां, जहां आप जितना चाहें खा सकते हैं
अगर आप पिज्जा के साथ-साथ लैविश एंबियंस भी इंजॉय करना चाहते हैं, तो आपको हयात रेजेंसी के ला पियाजा रेस्तरां को जरूर ट्राई करना चाहिए। इनका ट्रेडिशनल वुड-फायर्ड इटैलियन पिज्जा सिंपल और कई सारे फ्लेवर्स का बर्स्ट देता है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो इनका ला पियाजा पिज्जा जरूर ट्राई करना चाहिए, जो रोस्टेड गार्लिक, गोट चीज और पेस्टो सॉस से बनाया जाता है।
कहां- हयात रेजेंसी, भिकाजी कामा प्लेस
समय- दोपहर 12 से 3, शाम 7 बजे से 11:30 बजे तक
कीमत- 4500 रुपये दो लोगों के लिए
अब आप इस लिस्ट में से चुन सकते हैं कि आपको कहां का पिज्जा ट्राई करना है। अगर इसके अलावा आप कोई अच्छी प्लेस जानते हैं, तो हमें बताएं। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और फूड से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: zomato & freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।