इन दिनों चिलचिलाती गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। सुबह से ही धूप इतनी तेज निकलती है मानो जैसे दोपहर हो गई हो। ऐसे में गर्मी और तपन से शरीर को बचाना भी बेहद जरूरी है। वरना बीमार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। हर किसी को भयंकर गर्मी के मौसम में ठंडी-ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद होता है। इससे शरीर को ठंडक मिलने के साथ डिहाइड्रेशन की समस्या भी नहीं होती है। इसकेचलते हमें समय-समय पर ठंडा पानी या कुछ भी ठंडी चीज खाने की सलाह दी जाती है।
दिल्ली की गर्मी और ठंडी से तो हर कोई वाकिफ है। राजधानी में इन दिनों पारा 40 के पार जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के मौसम में शरीर को शीतलता देने के साथ कुछ स्वादिष्ट टेस्ट करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली की फेमस कुल्फी की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। इनको आप इस समर सीजन एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। यकीनन आपको इन जगहों की कुल्फी जुबान पर चढ़ते ही पसंद आ जाएगी और फिर आप हर बार यहां आएंगी। इनके यहां आपको डिफरेंट फ्लेवर वाली कुल्फी खाने को मिलेगी। दिल्ली में येलोग कई साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आइए देखें लिस्ट।
दिल्ली की फेमस कुल्फी की दुकानें (Delhi best kulfi shops
1 कुरेमल मोहनलाल कुल्फी वाले, चावड़ी बाजार
पुरानी दिल्ली का सबसे पुराना इलाका चावड़ी बाजार है। यहां आपको एक से बढ़कर एक खाने की चीजें मिल जाएंगी। इसके साथ ही यहां आप कुरेमल मोहनलाल कुल्फी वालों की कुल्फी का स्वाद जरूर चखने आइएगा। साल 1906 से इनकी दुकान यहां स्थित है। इनके यहां आपको स्टिक से लेकर स्टफ कुल्फी की भी कई वैरायटी मिल जाएंगी। आपको बता दें इनकी दुकान की कुल्फी का स्वाद पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी बेहद पसंद था। इनके यहां आपको कुल्फी 60 रुपये से लेकर 120 रुपये तक मिल जाएगी। कुरेमल जी की शॉप सुबह 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुलती है।
2 रोशन दी कुल्फी, करोल बाग
दिल्ली के करोल बाग में स्थित रोशन डी कुल्फी करीब 80 साल से अपनी सेवाएं ग्राहकों को दे रहे हैं। इनके यहां वैसे तो कुल्फी के अलावा आपको बहुत कुछ खाने-पीने को मिल जाएगा, लेकिन इनकी कुल्फी का जायका लेने लोग दूर-दूर से आते हैं। कुल्फी के अलावा इनका फालूदा भी बेहतरीन होता है। यहां आपको मैंगो कुल्फी, पान कुल्फी और चॉकलेट कुल्फी के अलावा कई तरह की कुल्फी की वैरायटी मिल जाएंगी। इनकी दुकान सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलती है। इनकी कुल्फी की कीमत 100 रुपये से लेकर 150 तक है।
ये भी पढ़ें: 'चूर-चूर नान' के लिए फेमस हैं दिल्ली की ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
3 सिंधी कुल्फी, लाजपत नगर
लाजपत नगर में सिंधी कुल्फी वालों की दुकान करीब 53 वर्ष पुरानी है। इनकी दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है। इनकी महाराजाऔर रबड़ीकुल्फी का स्वाद बेहतरीन होता है। इसके अलावा, आपको यहां और भी तरीके की कुल्फी मिल जाएगी। इनकी कुल्फी की कीमत 70 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। इनकी शॉप पर आप दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक पहुंच सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों