herzindagi

मैंगो कुल्फी बनाएं और गर्मियों में टेस्टी-टेस्टी कुल्फी का मजा उठाएं

अगर आप गर्मी में कुल्फी बनाने का एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं को स्वाद और सेहत से भरी मैंगो कुल्फी बनाकर देखें। ढेर सारे हेल्थ बेनिफिट्स देने वाली ये कुल्फी आपको टेस्टी भी ज्यादा लगेगी।

Saudamini Pandey

Updated:- 2018-05-16, 00:29 IST

गर्मियों में राहत पाने के लिए ठंडी-ठंडी कुल्फी का मजा ही कुछ और है। वहीं आम का भी टेस्ट भी सबको खूब भाता है। अगर कुल्फी में मैंगो का स्वाद मिल जाए तो ये कुछ ऐसा ही होता है जैसे सोने पर सुहागा। ये कु्ल्फी मलाई जैसी गाढ़ी हो जाती है और खाने में काफी टेस्टी लगती है। जब आप ये कुल्फी खाती हैं तो आपको मैंगो के साथ-साथ दूध के भी हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। इससे आपके शरीर को एसेंशियल विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं। गर्मियों में ये टेस्टी ट्रीट लेने से आपकी सारी थकान दूर हो जाती है और आपका पेट भी भरा-भरा सा महसूस होता है। साथ ही इसका टेस्ट और ठंडक आपके मन को तरोताजा कर देता है।

mango kulfi new

मैंगो कुल्फी बनाने की सामग्री

आइए जानें कि मैंगो कुल्फी बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत है-

  • मैंगो कुल्फी बनाने के लिए दो पके हुए आम के छोटे टुकड़े
  • एक कटोरी शक्कर
  • एक ग्लास दूध
Watch more : आसान तरीके से पाएं ये मैटालिक मेकअप लुक

मैंगो कुल्फी बनाने की विधि

मैंगो कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में आम के छोटे टुकड़े, शक्कर, दूध लें। अगर आप ज्यादा मीठा नहीं चाहतीं तो शक्कर ना डालें। वहीं मीठा ठीक-ठाक पसंद है तो उसके हिसाब से चीनी मिला लें। इसके बाद इसमें दूध मिला लें और इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। कुल्फी के सांचे में ये मिश्रण डाल दें। इसके बाद ऊपर से सांचे के ढक्कन ढंक दें। इसके बाद इसे फ्रिज में जमने के लिए रख दें। पर्याप्त समय तक रखने के बाद यह ठोस हो जाएंगी यानी आपकी मनपसंद मैंगो कुल्फी तैयार है। इसे आप एक खूबसूरत सी प्लेट में सर्व कर सकती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Tasty Mango Kulfi Recipe To Prepare At Home