Famous Dahi Bhalla Stalls in Noida: यदि आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं तो आप भी अच्छी-अच्छी जगहों को जरूर खोजते रहते होंगे। वहीं बात अगर गर्मियों की हो तो हमें कुछ भी खाने से पहले काफी सोचना पड़ता है, अन्यथा हम बीमार भी पड़ सकते हैं। अधिकतर सभी लोग गर्मी में ठंडी-ठंडी चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ताकि शरीर को तपती गर्मी से बचाया जा सके। वहीं अगर आपको ठंडे के साथ चटपटा भी मिल जाए फिर तो और भी ज्यादा मजा आ जाता है। अक्सर लोगों को स्ट्रीट फूड ज्यादा पसंद आता है। यहां आपको फ्रेश फूड के साथ काफी वैरायटी भी मिल जाती है। ऐसे में यह लोगों की पहली पसंद होती है।
आपने लोगों को कहते सुना होगा कि दिल्ली-एनसीआर में खाने-पीने के एक से बढ़कर एक स्पॉट्स मिल जाएंगे। यहां लजीज डिशेज के जायकों से लेकर इनके शौकीन लोगों की भी कमी नहीं है। यहां आपको हर गली और चौराहे पर ठेले और चटपटी चाट की स्टॉल्स देखने को मिल जाएंगी। जहां पर तमाम लोगों की भीड़ उसे घेरे होगी। आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के एक ऐसे ही फेमस शहर नोएडा की एक फेमस डिश का नाम बताने जा रहे हैं। नोएडा अपनी हरियाली के बाद खाने-पीने के लिए भी प्रसिद्ध है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में नोएडा में स्थित दही-भल्ले की फेमस दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। इन ठंडे-ठंडे टेस्टी दही भल्लों को आप भी गर्मी के मौसम में एक्सप्लोर कर सकती हैं।
यदि आप चाट-पकौड़ी खाने के शौकीन हैं तो आप नोएडा की इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां आपको जायकेदार दही भल्लों का स्वाद मिल जाएगा। यह अपने दही भल्लों में घर की बनी हरी और लाल चटनी के साथ ढेर सारा दही और भुना हींग जीरा और घर का बना मसाला मिक्स करते हैं। उनकी दुकान पर लोगों की लाइन लगी रहती है। इनके दही भल्ले की कीमत 100 रुपये प्लेट है। जिसमें आपको दो दही भल्ले मिलेंगे। इनकी दुकान नोएडा के सेक्टर-25 में स्थित है। यदि आपको इनकी शॉप के दही भल्ले का जायका लेना है तो आप यहां सुबह के 10 बजे से रात के 10 बजे तक पहुंच सकते हैं।
यदि आपको ऑथेंटिक दही-भल्ले का टेस्ट चाहिए तो आप चले आइए आरडीसी स्पेशल दही भल्ला की शॉप पर। इनकी शॉप काफी पुरानी है। नोएडा के सेक्टर-15 और 10 में स्थित स्पेशल दही भल्ले की यह जगह एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। इसके अलावा इनकी दुकान गाजियाबाद में भी है। इनके मालिक ने बताया था कि यह चटनी और दही भल्लों में मिलाने वाले मसालों को खुद सुखाकर पीसते हैं। ऐसे में आपको जब भी दही भल्ले खाने का मन करें तो आरडीसी के स्पेशल दही भल्ले जरूर खाएं। इनके यहां दही भल्ले की कीमत 50 से 80 रुपये के बीच है।
ये भी पढ़ें: नोएडा के इन ठिकानों पर मिलता है डिलीशियस काठी रोल, खाते ही बार-बार आने को करेगा दिल
दही भल्ला खाने का मन है फिर तो आपके लिए नोएडा का राज चाट भंडार बेस्ट है। इनकी दुकान नोएडा के सेक्टर-115 में स्थित है। इनके यहां आपको बेहतरीन दही भल्ले खाने को मिलेंगे। इसके अलावा भी आपको यह आपको अन्य कई तरह की चाट के ऑप्शन मिल जाएंगे। काफी दूर से लोग इनकी दुकान पर आते हैं। इनकी शॉप सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक खुलती है। इनके यहां दही भल्ले की कीमत 50 रुपये है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।