बिरयानी खाने के शौकीन हमेशा नई जगहों पर नॉन वेज बिरयानी से लेकर वेज बिरयानी आदि का लुत्फ उठाने की तलाश में रहते हैं। क्योंकि भारत के हर राज्य और शहर में बिरयानी अलग तरह से बनाई और खाई है और उसके नाम भी अलग होते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली के यमुनापार इलाके में रहते हैं तो आपकोबिरयानी खाने के लिए सीलमपुर को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। क्योंकि सीलमपुर और जाफराबाद ऐसे इलाके हैं, जहां दूर-दराज से लोग स्वादिष्ट नॉन-वेज व्यंजनों जैसे- बिरयानी, कोरमा आदि का लुत्फ उठाने आते हैं।
अगर आप भी सीलमपुर एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको सीलमपुर में मौजूद कई ऐसी बिरयानी की दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप किफायती दामों पर स्वादिष्ट और मसालेदार बिरयानी का लुत्फ उठा सकते हैं।
राशिद बिरयानी वाला
रशीद की बिरयानी पूरे सीलमपुर इलाके में मशहूर है, जहां दूर-दूर से लोग बिरयानी का लुत्फ उठाने आते हैं। राशिद 160 रुपये किलो बिरयानी बेचता है और ये चिकन बिरयानी नहीं होती है। बल्कि इसे मास की सहायता से बनाया जाता है। अगर हम बिरयानी के स्वाद की बात करें तो खाने में राशिद की बिरयानी बहुत ही मसालेदार और चटपटी होती है, जिसे दही की चटनी के साथ सर्व किया जाता है। एक बार आप भी यहां बिरयानी जरूर खाने आएं यकीनन आपको बिरयानी बहुत पसंद आएगी। (बिरयानी खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें यह वैरायटिज)
रुपये- 160-200
एड्रेस- 968, गली नंबर 10, फेज 2, ब्लॉक ए, चौहान बांगर दिल्ली, 110031
इसे ज़रूर पढ़ें-भारत में हैदराबाद और लखनऊ से ज्यादा कौन से शहर बिरयानी के लिए मशहूर हैं
यामीन बिरयानी वाला
राशिद बिरयानी के अलावा, सीलमपुर के पास स्थित जाफराबाद इलाके में एक यामीन बिरयानी वाला है। यहां बिरयानी खाने के शौकीनों की पूरे दिन भीड़ लगी रहती है। बता दें कि यामीन की बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, जिसे मास की सहायता से तैयार किया जाता है। आप यहां से बिरयानी का लुत्फ कभी भी उठा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप यहां दोपहर के वक्त जाएं क्योंकि इस वक्त बिरयानी गर्म मिलती है।
कीमत- 160-200
एड्रेस- M7GC+WJH, पुलिस स्टेशन रोड, जाफराबाद दिल्ली, 110053
अकरम भाई बिरयानी वाले
सीलमपुर के पास स्थित शास्त्री पार्क में एक अकरम भाई बिरयानी वाले हैं, जिनकी बिरयानी बहुत मशहूर है। लोग इनकी बिरयानी के इतने दीवाने हैं कि यहां बिरयानी लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। लोग इनकी बिरयानी खाने बहुत दूर-दूर से आते हैं क्योंकि इनकी बिरयानी काफी स्वादिष्ट और चटपटी होती है। (हैदराबादी दम वेज बिरयानी रेसिपी)
हालांकि, इनकी बिरयानी थोड़ी महंगी है, लेकिन आपको एक किलो 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे खरीद भी सकते हैं या फिर घर के लिए पैक भी करवा सकते हैं।
कीमत- 200-250
एड्रेस-एच209, रोड, ब्लॉक एच, शास्त्री पार्क, शाहदरा, दिल्ली, 110053
अल वाहिद चिकन बिरयानी वाले
अगर आपको चिकन बिरयानी खाना पसंद है तो आपको सीलमपुर में ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन आप अल वहीद चिकन बिरयानी कॉर्नर को जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि यहां की चिकन बिरयानी काफी फेमस है, जो बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी होती है। बता दें कि चिकन बिरयानी के साथ आपको सलाद, प्याज और दही की चटनी भी मिलती है। आपके पास दो ऑप्शन भी है कि आप घर भी लेकर जा सकते हैं या फिर वहीं बैठकर खा भी सकते हैं।
कीमत- 150-200
एड्रेस- बी- 366, 2, न्यू सीलमपुर, शाहदरा, दिल्ली, 110053
इसे ज़रूर पढ़ें-चावल के शौकीन लोगों को जरूर जाननी चाहिए भारत की इन फेमस बिरयानी के बारे में
इसके अलावा, सीलमपुर में आपको कुरैशी के कबाब खाने को मिल जाएंगे। आप वेज फूड जैसे- मोमोज, बर्गर आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां से आप भीम का दूध या लस्सी का भी पीने जा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Justdail and Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों