Famous street food places noida: अधिकतर लोगों को आपने कहते सुना होगा कि होटल और रेस्टोरेंट्स से बढ़िया कहीं ठेले वाली चाट-पकौड़ी मिल जाए तो मजा ही आ जाता। यानि कई लोगों को किसी बड़े होटल में बैठकर खाने से बेहतर स्ट्रीट फूड पसंद होते हैं। यहां आपको फ्रेश, टेस्टी और कई ऑप्शन मिल जाते हैं। लोगों की छोड़िए मैं खुद स्ट्रीट फूड्स की शौकीन हैं। मुझे लग्जरी रेस्टोरेंट्स में खाने के बजाय ठेले पर खड़े होकर, टिक्की, चाट, मोमो ऐसी चीजें खाने ने ज्यादा मजा आता है। वैसे तो आपको हर शहर में स्ट्रीट फूड मार्केट्स जरूर देखने को मिल जाएंगे। जहां आपको शाम होते ही लोगों की भीड़ और एक अलग ही रौनक देखने को मिल जाती है। लोग इन स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने काफी दूर-दूर से आते हैं।
ऐसे में यदि आप भी फूडी हैं और साथ में स्ट्रीट फूड लवर तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की क्लीन सिटी नोएडा की कुछ फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप नोएडा या एनसीआर के किसी भी शहर में रहते हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद एक बार जरूर चखें। अगर आपने नोएडा के इन मार्केटस के स्ट्रीट फूड को एक बार एक्सप्लोर कर लिया तो आपको कहीं का खाना अच्छा नहीं लगेगा। आइए देखें कौन से हैं वो फेमस मार्केटस जहां आप वेज और नॉनवेज दोनों तरह के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोएडा के फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट्स (Noida famous street food markets)
1 सेक्टर- 19 A ब्लॉक मार्केट, नोएडा
यदि आपको शाम के समय रौनक और स्ट्रीट फूड का मजा लेना है, तो फिर चले आइए नोएडा सेक्टर-19 A ब्लॉक की मार्केट। इस मार्केट में शाम के वक्त आपको खाने-पीने के कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे। खासकर इस जगह की चाय, गोलगप्पे और रोल्स खाने लोग बहुत आते हैं। इस मार्केट के आसपास कई सारे पीजी होने की वजह से आपको शाम के समय स्टूडेंट्स और बैचलर्स काफी देखने को मिलेंगे। इस मार्केट के स्ट्रीट फूड की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। जबकि स्वाद आपको बेहतरीन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा के इन ठिकानों पर मिलता है डिलीशियस काठी रोल, खाते ही बार-बार आने को करेगा दिल
2 अंजलि मार्केट, सेक्टर-27, नोएडा
अट्टा मार्केट के नजदीक स्थित अंजलि मार्केट भी स्ट्रीट फूड के लिए काफी फेमस है। इस मार्केट के आसपास भी डोसा, चाइनीज फ़ूड की काफी स्टॉल्स लगती हैं। इसके अलावा अंजलि मार्केट में आपको स्ट्रीट फूड के अलावा कई छोटे-छोटे कैफेज भी देखने को मिल जाएंगे। इस मार्केट से आप खाने-पीने के अलावा भी कई तरह की शॉपिंग कर सकती है। शाम के वक्त यह मार्केट काफी खूबसूरत लगती है।
3 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 29, नोएडा
नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट काफी फेमस है। अब यह मार्केट ओल्ड और न्यू दो भाग में बंट गया है। ऐसे में अब आप न्यू ब्रह्मपुत्र मार्केट में खाने के अलावा कपड़े भी खरीद सकती हैं। ओल्ड ब्रह्मपुत्र मार्केट काफी बड़ा है। यहां आपको वेज और नॉनवेज स्ट्रीट फूड में कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां कई बड़ी-बड़ी स्वीट शॉप्स भी हैं। ऐसे में आपका जब भी स्ट्रीट फूड्स खाने का मन करें तो नोएडा की ब्रह्मपुत्र मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों