चंपा गली से कम नहीं है नोएडा सेक्टर-27 का यह फूड हब, एक्सप्लोर करना न भूलें

नोएडा के सेक्टर-18 पर अट्टा मार्केट लगती है। यह एक लोकप्रिय कपड़ों की मार्केट है जिसमें दूसरी तरफ कैफेज, मॉल और कई सारे खाने-पीने के वेंडर्स हैं। आज हम आपको नोएडा की सेक्टर-27 स्थित स्ट्री फूड मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

 
anjali food market sector  noida

दिल्ली और नोएडा को फूड हब कहें तो गलत नहीं होगा। यहां हर कोने में एक कैफे है और हर कैफे की अपनी खासियत है। नोएडा में रहने वाले ज्यादातर लोग या तो स्टूडेंट्स हैं और या कामकाजी, इसलिए यहां फूड के कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं। सेक्टर-18 के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको सेक्टर 27 के बारे में बताएंगे। यह एक पॉश एरिया है, जिसके आसपास कई सारे पीजी हैं। इस एरिया में एक छोटी-सी मार्केट लगती है, जिसे अंजलि के नाम से जाना जाता है। यह एक छोटा फूड हब है और यहां स्टूडेंट्स और कामकाजी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।

कॉफी पीने से लेकर भरपेट खाना खाने तक, एक मजेदार वाइब पाने के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में अगर दोस्त के साथ किसी छोटी और कोजी जगह पर बैठकर चाय और कॉफी पीने का मन हो, तो आप यहां आ सकते हैं। आइए आज हम आपको इस जगह के बारे में विस्तार से बताएं। साथ ही, जानें कि यहां आप क्या-क्या ट्राई कर सकते हैं और इस जगह पहुंचा कैसे जाए।

ऑथेंटिक साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी के लिए बेस्ट

कितनी ऐसी जगह हैं जहां आप ऑथेंटिक फिल्टर कॉफी के मजे ले सकते हैं? क्या हुआ आप भी ज्यादा ऑप्शन नहीं सोच पाए न? सेक्टर-27 के अंजलि मार्केट में 'डेक्कन कॉफी' करके एक छोटा कैफे है। यहां आपको बढ़िया फिल्टर कॉफी मिलेगी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां पर साउथ इंडियन स्नैक्स का मजा भी ले सकते हैं। चीनी के अलावा अगर आप गुड़ की चाय या कॉफी चाहें, तो इस कैफे में आपको जरूर मिलेगी। इसके सात ही, यहां फ्रेश सैंडविच, बर्गर और पास्ता का ऑप्शन भी है।

fit food cafe

वड़ा पाव और म्यूजिकल नाइट

यह भले ही आपको एक अजीब कॉम्बिनेशन लगे, लेकिन कभी यहां आकर देखिएगा। इस मार्केट में 'मिस्टर चाय सिंह' नाम से एक कैफे है, जहां युवाओं की अलग ही रौनक होती है। फेयरी लाइट से उन्होंने अपने स्पेस को सजाया है। छोटे स्पीकर पर गाने लगे रहते हैं और कई बार तो गिटार और सिंगिंग सीख रहे लोग भी यहां अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं। आसपास पीजी में रहने वाले लोगों के लिए यह सबसे ज्यादा हैप्पनिंग प्लेस है।

इसे भी पढ़ें: इस रूट 104 की सभी.....डिशेज हिट हैं, चलो एक्सप्लोर करें

खाओ जी खाओ

यह भी एक रेस्तरां का नाम है, जहां पर इंडियन से लेकर चाइनीज सारे फूड ऑप्शन आपको मिलेंगे। सैंडविच खाना हो या अंडा पराठा, आप बस कहिए और खाना तैयार हो जाएगा। पेट भरने के लिए अच्छा भोजन तलाश रहे हैं, तो इस रेस्तरां कम कैफे में आपको जरूर शिरकत करनी चाहिए। इसके बगल में ही जूस सेंटर भी है, तो आप खाने से पहले या बाद में जूस का मजा भी ले सकते हैं। हालांकि, खाओ जी खाओ में भी आपको 10 तरह के बेवरेज ऑर्डर करने का मौका मिलेगा।

mr chai singh cafe

बेस्ट बर्गर के लिए टॉप बर्गर एक्सप्रेस

यह मेरा फेवरेट स्पॉट है, क्योंकि यहां का बर्गर, सैंडविच और रेड सॉस पास्ता मेरा फेवरेट है। दूसरी जरूरी बात कि इनकी कॉफी भी मुझे बाकी जगह से बेहतर लगती है। यह कैफे मार्केट में एंट्री करते ही पड़ता है और इनके कूलर्स से लेकर खाने की तमाम चीजें डिसेंट रेट पर डिसेंट स्वाद के साथ मिलेंगी। यह लोग आसपास की जगहों पर डिलीवरी भी करते हैं। आपको यहां कोल्ड कॉफी और चीज कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच जरूर करना चाहिए।

मार्केट के साथ है इंदिरा मार्केट

इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके दूसरी तरफ इंदिरा मार्केट जो एक कपड़े की मार्केट है। यह मार्केट आगे चलकर अट्टा मार्केट से जुड़ती है, तो कहा जा सकता है कि अट्टा और इंदिरा मार्केट एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां भी खाने-पीने के कई जॉइंट्स आपको दिखेंगें।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

अंजलि मार्केट में खाने-पीने के अलावा लिकर शॉप भी है। स्टेशनरी से लेकर गिफ्ट शॉप और मोमोज और गोलगप्पे के ठेले भी आपको यहां दिखेंगे। यहां आने के लिए आप सेक्टर-18 से रिक्शा ले सकते हैं।

आपको इस मार्केट के बारे में जानकर कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Zomato and Magicpin

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP