चिकन खाना कुछ लोगों इतना पसंद होता है, कि हर दूसरे दिन उन्हें चाहिए ही होता है। हालांकि, चिकन की डिश कोई भी हो, जब तक यह सॉफ्ट और रसदार ना हो, तब तक खाने में मजा नहीं आता है। यही वजह है कि कुछ लोग चिकन को मैरीनेट करके बनाते हैं। चिकन को मैरीनेट करने के कई तरीके हैं।
कुछ लोग फ्लेवर बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग मसालों का इस्तेमाल करते हैं। नई-नई रेसिपीज को फॉलो किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ डिफरेंट रेसिपी तलाश रहे हैं, तो एक बार जातार चिकन बनाकर देखें। यह डिश इतनी स्वादिष्ट है कि आप बार-बार बनाना पसंद करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Iftar Special: इफ्तार में कुछ मीठा खाने का मन करे तो बनाएं ये स्पेशल मिठाइयां
इसे जरूर पढ़ें- फ्राइड चिकन बनाते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो
Image Credit- (@Freepik)
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें जातार चिकन।
एक बाउल में चिकन के टुकड़े, नमक, काली मिर्च पाउडर और जातार मसाला डालकर मिलाएं।
फिर 20 मिनट के लिए मैरीनेट करने के लिए चिकन को रख दें।
अब इसमें अजमोद, अजवाइन की पत्तियों को डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
इस दौरान एक नॉन-स्टिक ग्रिल पैन में जैतून का तेल गर्म करें।
फिर इसमें लहसुन के साथ चिकन के टुकड़ों को रख दें।
3-4 मिनट के लिए दूसरी तरफ फ्लिप करें और चिकन को ग्रिल करें।
जब दोनों तरफ से चिकन अच्छी तरह पक जाए तो एक बाउल में निकालकर रख दें।
अब ऊपर से जैतून का तेल, लहसुन और क्रीम डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।