लड्डू एक ऐसी मिठाई है जो त्योहारों में बड़ा रोल प्ले करती है। पूजा में बेसन और बूंदी के लड्डू चढ़ाए जाते हैं। किसी शुभ अवसर हमेशा लड्डू को ही तवज्जो दी जाती है। इसके अलावा भी घर में यदि लड्डू बन जाए तो मिठाई की क्रेविंग पूरी हो जाती है। चलते-फिरते खाने के बाद या खाने से पहले एक आधा लड्डू खा लिया जाता है।
क्या आप जानते हैं कि पहले पहल लड्डू को मेडिकल उपयोग के लिए बनाया गया था। सबसे पहले जो लड्डू बना वो तिल, गुड़ और मूंगफली से बना और उसे स्वास्थ्य लाभों के लिए अच्छा माना गया था।
इसके बाद तो तरह-तरह के लड्डू बनने लगे और लोगों को भी पसंद आने लगे। बेसन, नारियल, बूंदी के लड्डू के साथ-साथ गोंद, ड्राई फ्रूट्स, पंजीरी आदि के लड्डू भी बहुत बनते हैं।
अब एक लड्डू वायरल हो रहा है जो बिल्कुल अतरंगी है। पार्लेजी बिस्कुट से बना यह लड्डू बनाने का जो वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के होश ही उड़ गए। सच है खाने की दुनिया में एक्सपेरिमेंट करने वाले लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन देखने में यह लड्डू उतने भी बुरे नहीं लगते।
इस बार वीकेंड में क्यों न आप भी इन बिस्कुट से लड्डू बनाकर देखें। यह रेसिपी अतरंगी जरूर है, लेकिन दिलचस्प भी है। इसे बनाने का तरीका चलिए हम आपको बताएं।
इसे भी पढ़ें: झटपट बनाएं पार्ले जी बिस्कुट केक, सिर्फ 4 चीज़ों से हो जाएगा बनकर तैयार,जानें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: सर्दी और जुकाम को मिटाने के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के लड्डू
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
वायरल हो रहे पार्लेजी बिस्कुट के लड्डू को आप भी घर पर बनाकर जरूर देखें।
सबसे पहले एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें पार्लेजी बिस्कुट डालकर फ्राई करें।
इन्हें निकालकर कूट लें। एक दूसरे पैन में चीनी और पानी डालकर मिला लें।
अब इसमें मिल्क पाउडर डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसमें बिस्कुट और ड्राई फ्रूट्स डालकर कुछ सेकंड्स पकाएं।
गैस को बंद करें और मिश्रण को ठंडा कर लें। हाथों में थोड़ा सी घी लेकर इससे लड्डू बनाकर तैयार कर लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।