herzindagi
types of coconut chutney

एक नहीं बल्कि कई तरह से बनाई जा सकती हैं नारियल की चटनी, आप भी करें ट्राई

सांभर के साथ परोसी गई नारियल की चटनी डोसे का स्वाद बढ़ाने का काम करती है। वहीं, इसे अलग तरीके से बनाकर खाने के साथ परोसा जाए, तो यह बहुत ही स्वादिष्ट लगेगी। यकीन नहीं होता तो हमारी बताई गई रेसिपीज को जरूर ट्राई करें।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-18, 17:45 IST

साउथ इंडियन फूड के साथ नारियल की चटनी जरूर परोसी जाती है। थाली में परोसी गई चटनी न सिर्फ खाने की क्रेविंग को बढ़ाने का काम करती है, बल्कि भूख भी दोगुना और बढ़ जाती है। चटनी की तासीर होती ही ऐसी है, जिसे लोग यूं ही चट कर देंगे। यही वजह है कि भारत में तरह-तरह की चटनी बनाई जाती हैं। 

पुदीना से लेकर धनिया तक हर चटनी का स्वाद लाजवाब होता है। खासतौर पर नारियल की चटनी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है, लेकिन अक्सर ज्यादातर महिलाएं एक ही तरीके से नारियल की चटनी बनाती हैं। इसे खाकर बोरियत होने लगती है, इसलिए हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज बताएंगे, जिसे ट्राई किया जा सकता है। 

तड़का नारियल की चटनी 

Tadka chutney recipes

सामग्री

  • नारियल- एक कप 
  • दही- 1 कप
  • मेयोनेज- आधा कप
  • तेल- 3 चम्मच 
  • सरसों के बीज- आधा चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच 

इसे जरूर पढ़ें- घर पर मिनटों में बनाएं होटल जैसी हरी चटनी, जानें आसान रेसिपी

विधि 

  • यह चटनी बनाना बहुत ही आसान है और हैरानी की बात यह है कि इसे बनाने के लिए हमें पानी की जरूरत नहीं होगी। हमारा दही से कम चल जाएगा।
  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में दही और मेयोनेज डालें और अच्छी तरह मिला लें। इसे मिलने के लिए आप बड़े चम्मच का इस्तेमाल करें।
  • जब यह अच्छी तरह से मेल्ट हो जाए तो 5 मिनट के लिए साइड में रख दें। इतने हम तड़का तैयार कर सकते हैं, इसके लिए गैस पर एक पैन गर्म करने के लिए रख दें।
  • तेल गर्म हो जाए तो इसमें तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म होने दें। फिर इसमें नारियल, सरसों के बीज और करी पत्ते डाल दें और मिक्स कर लें।
  • तड़का लगने के बाद आप इसमें लाल मिर्च पाउडर डालें और जब यह हल्का ब्राउन हो जाए तो इसे दही के मिश्रण में डाल दें।
  • तड़का डालने के बाद इसे लगातार चलाते रहें और चटनी को अच्छा फ्लेवर दें। इससे न सिर्फ चटनी अच्छी लगेगी बल्कि स्वादिष्ट भी बनेगी।
  • आप इसे फ्राइड चीजों के साथ सर्व करें। बेहतर होगा कि बिरयानी के साथ इसे थाली में सर्व करें। यकीनन आपको पसंद आएगा। 

अलसी के बीज और नारियल की चटनी 

coconut chutney recipe in hindi

सामग्री

  • नारियल- 1 कप 
  • रिफाइंड ऑयल- 3 चम्मच
  • इमली- 2 डंडी 
  • लाल मिर्च- 8 
  • जीरा- 200 ग्राम
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- जरूरत के हिसाब से 
  • धनिया के पत्ते- 4
  • अलसी के बीज- 200 ग्राम

विधि 

  • नॉन स्टिक पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। अब इसमें 1 चम्मच रिफाइंड तेल डालें। 
  • गर्म तेल में अलसी के बीज को भून लें। बीज को तब तक भूनें, जब तक कि इनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
  • जब बीज रोस्ट हो जाए, तब गैस बंद कर दें। अब पैन दोबारा 1 चम्मच तेल डालें। गर्म तेल में 3 चम्मच जीरा को भून लें।
  • कम आंच पर इमली को भी रोस्ट करें। अब इन तीनों चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें, ताकि यह पाउडर में बदल जाए। 
  • इस पाउडर में 1 चम्मच पानी, मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें। अब सभी चीजों को दोबारा पीसें।
  • अगर पानी की मात्रा कम लगे, तो इसे बढ़ा लें।
  • चटनी पतली नहीं होनी चाहिए। चटनी हमेशा गाढ़ी ही अच्छी लगती है। लीजिए तैयार है अलसी के बीज और नारियल की चटनी
  • आप इसे समोसे से लेकर दाल-चावल तक के साथ सर्व कर सकते हैं।

कारा और नारियल की चटनी

chutney recipe with coconut

सामग्री

  • तेल- 2 चम्मच
  • चने की दाल- 1 चम्मच
  • उड़द की दाल- 1 चम्मच
  • प्याज- 1 (कटा हुआ)
  • लहसुन की कलियां- 10
  • सूखी लाल मिर्च- 3
  • इमली- 2 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • सरसों के बीज- 1 चम्मच
  • करी पत्ता- 2 चम्मच
  • टमाटर- 1

इसे जरूर पढ़ें- Cooking Tips: ठेले वाली हरी चटनी बनाने के सीक्रेट टिप्स

विधि 

  • चटनी बनाने के लिए बाउल में सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर लें। फिर एक पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करने के लिए रखें।
  • फिर 1 चम्मच चने की दाल, 1 चम्मच उड़द की दाल, 3 सूखी मिर्च और 1 कटा हुआ प्याज डालकर भून लें।
  • फिर बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर अच्छी तरह से पका लें। जब प्याज हल्का ब्राउन होने लगे, तो 1 कटा हुआ टमाटर डालकर पका लें।
  • टमाटर को पकाने के बाद गैस को बंद कर दें। ठंडा करने के बाद मिश्रण को जार में डालें और 2 चम्मच इमली और स्वादानुसार नमक डालकर तैयार कर लें।
  • अब दोबारा पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करें। फिर सरसों के बीज और करी पत्ता डालकर गर्म कर लें। इसके बाद पेस्ट को डालकर तड़का लगाकर चटनी बंद कर दें।
  • बस आपकी कारा चटनी तैयार है, जिसे आप इडली के साथ सर्व कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।