herzindagi
muskmelon dessert recipes

मस्क मेलन की ये तीन रेसिपीज नवरात्रि व्रत को बनाएंगी और भी ज्यादा हेल्दी

गर्मियों के शुरुआत के साथ मार्केट में खरबूज और तरबूज मिलने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप नवरात्रि व्रत में कुछ खास बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन तीन रेसिपीज को ट्राई करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 13:42 IST

नवरात्रि का त्योहार इस साल 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नवरात्रि के इस खास अवसर पर देवी मां के भक्त व्रत रखते हैं, ऐसे में यदि आप व्रत के दौरान कुछ खास और स्वादिष्ट खाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको खरबूजे से बनी तीन अलग-अलग रेसिपी के बारे में बताएंगे। यह रेसिपी व्रत फ्रेंडली है, जिसे आप व्रत के दौरान खा सकते हैं। 

खरबूजे के हलवे की रेसिपी

  • 300 ग्राम खरबूजा
  • 1 कटोरी सूजी
  • 1/2 कटोरी बेसन
  • 250 ग्राम चीनी
  • बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  • 2 चम्मच नारियल पाउडर
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 4 टे-स्पून घी

कैसे बनाएं खरबूजे का हलवा

musk melon recipe

  • खरबूजे का हलवा बनाने के लिए सूजी और बेसन को अलग-अलग घी में भून लें।
  • अब थोड़ा और घी डालें और तरबूजे को भून लें, इसे तब तक भूनना है जब तक घी कड़ाही से अलग न हो।
  • तरबूज अच्छे से बून जाए तो उसमें चीनी, बेसन और सूजी को डालकर अच्छे से पकाएं।
  • दस मिनट बाद ड्राई फ्रूट्स, नारियल पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • हलवा तैयार है ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri Bhog 2024: चैत्र नवरात्रि में मां देवी के नौ स्वरूपों को लगाएं इन चीजों का भोग 

खरबूजा और मिंट जूस की रेसिपी

सामग्री

  • एक कटोरी-खरबूजा
  • एक चम्मच-नींबू का रस
  • तीन से चार-पुदीने की पत्तियां  
  • एक चुटकी-काला नमक
  • एक चुटकी-भुना हुआ जीरा  
  • आधा चम्मच-चीनी 

कैसे बनाएं खरबूजे का जूस

  • खरबूजे का जूस बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजे को छील कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब इसे मिक्सर जार में पुदीने की पत्ती, काला नमक और जीरा के साथ डालकर ब्लेंड करें।
  • अच्छे से पीसने के बाद कांच के गिलास में सर्व करें, ऊपर से जीरा पाउडर, काला नमक, पुदीने की पत्ती और नींबू का टुकड़ा रख पीने के लिए सर्व करें। 

खरबूजे की खीर की रेसिपी

muskmelon juice recipe

सामग्री-

  • खरबूजे का गूदा-250 ग्राम
  • पके हुए समा चावल-250 ग्राम
  • कंडेंस्ड मिल्क-250 ग्राम
  • चीनी-दो चम्मच
  • दूध-एक लीटर
  • बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

कैसे बनाएं खरबूजे की खीर

  • खरबूजे की खीर बनाने के लिए एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें।
  • अब दूध में समा चावल को धोकर डालें और मध्यम आंच में पकने दें।
  • दूध और चावल जब पक कर गाढ़ा हो जाए तो उसमें कंडेंस्ड मिल्कडालकर और पका लें।
  • अब दूध और चावल के साथ खरबूजे के टुकड़ों को डालकर 10-15 मिनट के लिए और पकाएं।
  • जब खीर से अच्छी खुशबू आने लगे, तो आंच बंद करें और कटोरी में निकालकर ड्राई फ्रूट्स और खरबूजे के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत के लिए बनाएं मखाने और ककड़ी का रायता जानें आसान रेसिपी

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।