कंडेंस्ड मिल्क का इस्तेमाल ज्यादातर डेजर्ट बनाने या एगलेस केक रेसिपीज बनाने में किया जाता है। अगर आप इसे बाजार से खरीदती हैं तो ये आपको काफी मंहगा मिलता है। लेकिन हम में ये ज्यादातर लोगों को घर पर कंडेंस्ड मिल्क बनाना नहीं आता। लेकिन अब आपको ज्यादा पैसे खर्चने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे है घर पर कंडेंस्ड मिल्क बनाने का तरीका। वास्तव में कन्डेंस्ड मिल्क एक प्रकार का गाढा दूध होता है, जिसमें चीनी मिली होती है। आइए जानें इसकी रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
वास्तव में कन्डेंस्ड मिल्क एक प्रकार का गाढा दूध होता है, जिसमें चीनी मिली होती है। आइए जानें इसकी रेसिपी।
कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मीडियम आंच पर एक बड़े बर्तन में दूध डालें और उसे गर्म करें। जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें चीनी और बेकिंग सोडा डालें और पकने दें।
ध्यान रखें कि दूध को पकाते समय उसे बराबर चलाते रहे, ताकि वह जले नहीं। धीरे-धीरे दूध गाढ़ा हो जाएगा। जब दूध गाढ़ा होकर एक तिहाई रह जाए तो गैस बंद कर दें। तैयार है आपका घर पर बना ताजा-ताजा कंडेंस्ड मिल्क।
आप मिल्क पाउडर से भी कंडेंस्ड मिल्क बना सकती है और इसके लिए सबसे पहले मिल्क पाउडर को पानी में घोल लें। इसके बाद इस दूध में चीनी, बेकिंग सोडा और घी मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें। गैस पर मीडियम आंच पर एक बड़े बर्तन में दूध डालें और उसे उबालें। दूध को बीच-बीच में चलाते भी रहें। जब दूध एक तिहाई रह जाए गैस बंद कर दें। आपका कंडेंस्ड मिल्क तैयार है।
इसे आप कांच के सूखे जार में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं और दो-तीन दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।