herzindagi
easy tricolour food

गणतंत्र दिवस के लिए जरूर बनाएं ये Tricolor रेसिपी

गणतंत्र दिवस आने वाला है, यह त्यौहार पूरे देशभर में मनाया जाएगा। इसी अवसर को खास बनाने के लिए हम आपको कुछ ट्राई कलर व्यंजनों की रेसिपी बताएंगे।   
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 19:03 IST

देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आने वाला है। यह पर्व सभी देशवासियों के लिए बेहद खास होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय, राज्य, एवं शहरी स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। इस औसर पर लोग घरों में ट्राई कलर रेसिपीज भी बनाते हैं। तिरंगा रेसिपी का ट्रेंड सोशल मीडिया के आने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया है। लोग घर पर तिरंगा रेसिपीज बनाकर रील, वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं। यदि आप भी सोशल मीडिया में पोस्ट करने और लोगों को एक खास नाश्ता या तिरंगा डिश से रूबरू करवाना चाह रहे हैं, तो हम आपको दो ट्राई कलर डिश के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

ट्राई कलर रवा ढोकला

tricolour recipe for republic day

  • ट्राई कलर रवा ढोकला बनाने के लिए एक बर्तन में सूजी आटा और दही मिलाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • आधे घंटे बाद उसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को पीसकर मिलाएं। 
  • सभी चीजों को मिलाने के बाद नमक और एक पैकेट ईनो को डालकर अच्छे से मिला लें।
  • ढोकला बैटर तैयार है इसे तीन अलग-अलग बर्तन में रखें। 
  • एक बर्तन के बैटर में हरा और दूसरे में नारंगी रंग का फूड कलर मिलाएं। 
  • तीसरे बैटर को सफेद ही रहने दें और सभी को स्टीम कर पका लें। 
  • 15 मिनट बाद तीनों मोल्ड के ढोकला को बाहर निकालकर मनपसंद आकार में काट लें। 
  • अब इसे करी पत्ता, हरी मिर्च, सरसों, तिल और हींग का तड़का लगाकर खाने के लिए हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं तिरंगे वाली ये रेसिपीज, 10 मिनट में करें तैयार 

ट्राई कलर राइज

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप स्वादिष्ट ट्राई कलर राइज की रेसिपी बना सकते हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा कप बासमती चावल
  • 3 चम्मच घी
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • 3 हरी चटनी
  • ऑरेंज फूड कलर
  • 2 लौंग
  • 1 बड़ी इलायची
  • 6-7 नग काली मिर्च
  • 1 तेजपत्ता
  • 1 चम्मच जीरा
  • 3 बादाम

कैसे बनाएं ट्राई कलर राइज

tricolour food for tiffin

  • चावल को अच्छे से धोकर 20 मिनट के लिए पानी में छोड़ दें।
  • एक कपड़े में साबुत मसाले डालकर गांठ बांध लें और चावल के साथ डालकर अच्छे से पका लें।
  • चावल ठंडा हो जाए तो पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और सभी को जीरा और नमक डालकर फ्राई कर लें।
  • चावल को तीन भाग में बांट लें एक भाग में नारंगी फूड कलर मिलाएं।
  • वहीं दूसरे चावल के भाग में हरी चटनी और ग्रीन फूड कलर डालकर मिक्स करें।
  • एक छोटी कटोरी लें और उसमें तीनों रंग के चावल को भरकर एक के ऊपर एक रखें।
  • आप अलग-अलग भी रख सकते हैं और एक साथ भी ये आपके ऊपर है।
  • बादाम के टुकड़ों से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: Tri Color Barfi Recipe: Independence Day थीम में बनाएं ट्राई कलर बर्फी, जानें रेसिपी

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।