चंद्रकला मिठाई से पूरा कीजिए तीज का व्रत, जानें बिहार की खास रेसिपी

तीज का व्रत आज सुबह से ही सुहागिन महिलाएं शुरू कर चुकी हैं। इसे निर्जला व्रत कहा जाता है, जिसमें पानी भी नहीं पिया जाता। व्रत को पूरा करने के लिए आप चंद्रकला मिठाई बना सकती हैं। आइए इसकी रेसिपी जानें।

 
chandrakala sweet recipe for teej

आज हरतालिका तीज का प्रारंभ हो चुका है। सुबह सरगी खाकर महिलाओं ने व्रत रखा लिया होगा। आज के महिलाएं शिव और पार्वती की पूजा करती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। यह व्रत रखना मुश्किल होता है और इसलिए इसकी तुलना कड़े तप से की जाती है। हरतालिका व्रत में महिलाएं 24 घंटे तक न कुछ खाती हैं और न ही पानी पीती हैं। यह व्रत अगली सुबह पूजा करके खोला जाता है।

आज के पूरे दिन महिलाएं कुछ नहीं खाएंगी, लेकिन व्रत की समाप्ति करने के लिए आप एक पारंपरिक मिठाई बना सकती हैं। तमिल नाडु और बिहार की लोकप्रिय मिठाई चंद्रकला के बारे में आपने सुना होगा। यह गुजिया की तरह ही होती है, बस फर्क इतना है कि इसे गोल आकार में बनाया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि इसे 1949 में तंजावुर में पहली बार बनाया गया था। वहीं, बिहार के लोग इसे अपने यहां की परंपरा मानते हैं।

चंद्रकला गुजिया से काफी मिलती-जुलती है और यह बिहार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाइयों में से एक है। इसे इलायची पाउडर, खोया, नारियल और कई सारे सूखे मेवों से भरकर बनाया जाता है। बाहर से इनकी लेयर एकदम कुरकुरी होती है और इन्हें इन्हें चाशनी में डुबोया जाता है। यह मीठा व्यंजन बिहार की पारंपरिक मीठी डिश है जिसे हर खास मौके पर खाया जाता है।

तीज के मौके पर व्रत को खोलते वक्त आप इस मिठाई को बना सकती हैं। इसे बनाकर पहले भगवान को भोग लगाएं और फिर परिवार वालों को प्रसाद बांट दें। इस रेसिपी को खाकर आपकी आत्मा भी तृप्त हो जाएगी और आपको बाहर से मिलावटी मिठाई लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आइए जानें इसे कैसे बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: हरतालिका तीज के दूसरे दिन नहीं होगी एसिडिटी, बनाएं ये बगैर ऑयल वाली चीजें

चंद्रकला बनाने का तरीका-

chandrakala vidhi

  • सबसे पहले आउटर लेयर बनाने के लिए आटा गूंथ लें। मैदे में घी और चुटकी भर सेंधा नमक डालें और इसे मिक्स करें। इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर स्मूथ और लचीला आटा गूंथ लें। आटे को रेस्टिंग के लिए ढककर अलग रख दें।
  • अब फिलिंग तैयार करने के लिए एक पैन में खोया डालकर कुछ देर के लिए अच्छे से भूनें। जब खोया इकट्ठा होने लगे, तो इसे प्लेट में निकाल लें। इसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, चीनी का बूरा और इलायची का पाउडर डालकर मिक्स करें। सभी चीजों को मिलाकर इसे अलग रखें।
  • अब चाशनी बनाने के लिए पैन में पानी और चीनी डालकर उसे हिला लें। मीडियम आंच पर इसमें एक उबाल आने दें और जब चीनी घुल जाए, तो इसमें केसर डालकर रंग आने दें। अब उंगली और अंगूठे के बीच सिरप लगाकर खींचें। यदि यह एक तार की बनती है, तो चाशनी तैयार है।
  • अब आटे को फिर एक बार गूंथने के बाद, उसकी लोइयां बना लें। लोइयों को बेलकर इसमें तैयार की हुई फिलिंग भरें। एक चम्मच भरकर फिलिंग भरकर इसे अलग करें। एक दूसरी लोई लेकर उसे पहले वाले के आकार में बेलें।
  • दूसरी बेली हुई लोई को पहली वाले के ऊपर रखें और दोनों के किनारों को पूरी तरह से सील करने के लिए दबाएं। सूरज जैसा पैटर्न पाने के लिए इसे उंगलियों से स्पाइरल बनाते हुए मोड़ें। आप किसी को गुजिया का आकार देकर आधा चांद बना सकते हैं और किसी की शेप पूरे चांद की तरह भी रख सकते हैं।
  • इसी तरह सारी मिठाइयां तैयार करके प्लेट में सजा लें।
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें और एक-एक करके मिठाइयां डालकर उन्हें सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। ध्यान रखें कि इन्हें धीमी से मीडियम आंच पर ही पकाएं, वरना मैदा अंदर से कच्चा रह जाएगा।
  • इन्हें तेल से निकालकर सीधा चाशनी के पैन में डालें और 5 मिनट तक भीगने दें फिर मिठाइयों को चाशनी से निकालें और एक प्लेट में सजाएं।
  • ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं और बारीक कटे बादाम से गार्निश करके भोग लगाएं।
Image Credit: Swiggy
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चंद्रकला मिठाई Recipe Card

आइए आपको बताएं कि ट्रेडिशनल बिहारी चंद्रकला, गुजिया या पेड़ाकिया कैसे बनाते हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :50 min
  • Preparation Time : 40 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 8
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 600
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 2 बड़ा चम्मच घी
  • चुटकी भर सेंधा नमक
  • चाशनी के लिए: 3/4 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 2-3 धागे केसर
  • फिलिंग के लिए: 3/4 कप खोया
  • 2 बड़ा चम्मच कटे हुए
  • गार्निश के लिए: चांदी का वर्क
  • बारीक कटा बादाम

विधि

  • Step 1 :

    इसके लिए पहले मैदे को गूंथकर रेस्टिंग के लिए रखें।

  • Step 2 :

    फिलिंग के लिए एक पैन में खोया डालकर भूनें। खोया इकट्ठा हो जाए, तो फिलिंग की अन्य सामग्री डालकर मिक्स करके तैयार करें।

  • Step 3 :

    अब चाशनी के लिए पैन में पानी, चीनी और केसर डालकर पकाएं।

  • Step 4 :

    आटे को गूंथकर बेलें और उसमें फिलिंग भरकर गुजिया का शेप दें। पूरा चांद बनाने के लिए दो लोइयां एक आकार में बेलें। एक में फिलिंग भरकर दूसरी से ढककर मोड़ें।

  • Step 5 :

    तेल गर्म करें और मिठाइयां सुनहरी होने तक भूनें। इन्हें तेल से निकालकर चाशनी में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। आपकी चंद्रकला मिठाई तैयार है।