Kheer Recipe: हम सभी को खीर खाना बहुत पसंद है। खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। घरों में खास अवसर हो या तीज त्यौहार खीर तो बनाई ही जाती है। साधारण तीज त्यौहार के अलावा व्रत और घर आए मेहमानों के लिए भी कई सारी चीजों से खीर बनाई जाती है। जहां उत्तर भारत में चावल और दूध से बने इस स्वादिष्ट डेजर्ट को खीर कहा जाता है, वहीं दक्षिण भारत में इसे पायसम के नाम से जाना जाता है, जो कि कई फ्लेवर में बनाया जाता है।
तीज का त्यौहार बेटी और बहुओं के लिए बहुत खास त्यौहार है। महिलाएं अपने-अपने मायके जा कर हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं और दूसरे दिन पारण कर व्रत खोलती हैं। इस व्रत को सभी व्रतों में बेहद कठोर माना गया है। महिलाएं पूरे दिन रात निर्जला व्रत करती हैं और दूसरे दिन पूजन कर व्रत खोलती हैं। ऐसे में यदि तीज व्रत को खोलने के लिए कुछ खास बनाना चाह रही हैं, तो बूंदी से बने इस खास खीर को ट्राई करें। बूंदी के लड्डू बनाने के बाद बचे हुए बूंदी से आप स्वादिष्ट खीर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के दिन क्या करें और क्या न करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हरतालिका तीज के अवसर पर बनाएं स्वादिष्ट बूंदी खीर
बूंदी खीर बनाने के लिए एक बड़ी कड़ाही में दूध और तेजपत्ता को डालकर 20 मिनट के लिए पकने दें।
20 मिनट बाद तेज पत्ता निकाल लें और दूध में चीनी, केसर, ड्राई फ्रूट, इलायची पाउडर, गुलाबजल और बूंदी डालकर कुछ देर पकाएं।
सभी के अच्छे से पकने के बाद खीर को आंच से उतारकर ठंडा होने दें और फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रखकर खाने के लिए सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।