herzindagi
how to make filter coffee without machine

परफेक्ट साउथ इंडियन स्टाइल फिल्टर कॉफी बनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

फिल्टर कॉफी पीना किसे पसंद नहीं, यह दक्षिण भारत में बेहद प्रसिद्ध है। बहुत से लोगों से परफेक्ट साउथ इंडियन स्टाइल में फिल्टर कॉफी नहीं बनता ऐसे में वे इन टिप्स की मदद लें और झटपट कॉफी तैयार करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-02, 17:56 IST

वैसे तो फिल्टर कॉफी का चलन दक्षिण भारत में ज्यादा है। दक्षिण भारतीय लोग शौक से फिल्टर कॉफी पीना पसंद करते हैं। आजकल ऑफिस और कॉलेज में भी यंगस्टर कॉफी पीने के शौकीन हो गए हैं। कॉफी पीने के बाद नींद नहीं आती, जिससे काम बहुत जल्दी और आसानी से होता है। कॉफी के कई वैरायटी होते हैं, जैसे कैपुचिनो, लाटे, एस्प्रेसो जैसे कई तरह के कॉफी होते हैं, ऐसे में एक कॉफी है फिल्टर कॉफी जो कि साउथ इंडिया में खूब पसंद की जाती है। इसे बनाने का एक अलग तरीका होता है, ऐसे में आज इसे परफेक्ट बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे। जिससे आप भी घर पर फिल्टर कॉफी बना सकते हैं।

फिल्टर कॉफी बनाने के लिए सामग्री

how to make perfect filter coffee ()

  • फिल्टर कॉफी पाउडर
  • बॉइल वाटर
  • बॉइल मिल्क
  • मलमल का कपड़ा या टिशू पेपर
  • छलनी
  • टूथपिक

कैसे बनाएं परफेक्ट फिल्टर कॉफी

perfect filter coffee tips

  • एक फॉइल पेपर को आधा मोड़ लें, फिर इसे तिरछा मोड़कर कोन बना लें।
  • फॉइल का अतिरिक्त बाग काट लें।
  • अब इस कोन के बीच में छोटा सा छेद करें।
  • फॉइल के ऊपर छलनी रखें, फिर मलमल का कपड़ा या टिशू पेपर रखें। अब इसे एक गिलास के ऊपर रखें।
  • मलमल के कपड़े के ऊपर फिल्टर कॉफी पाउडरडालकर हल्क हाथ से दबाए फिर गर्म उबला हुआ पानी डालें।
  • पानी डालने के बाद कॉफी गिलास में इकट्ठा हो जाएगा।
  • अब एक गिलास में चीनी डालें और कॉफी घोल ऐड करें।
  • इसे मिक्स कर इसमें दूध (दूध के फायदे) मिलाएं अच्छे से चम्मच से फेंटकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: गुणों से भरपूर है यह आयुर्वेदिक कैफीन फ्री कॉफी   

परफेक्ट फिल्टर कॉफी बनाने के लिए टिप्स

filter coffee powder

  • टूथपिक से बनाया हुआ छेद ज्यादा बड़ा न हो।
  • परोसते वक्त थोड़ा कॉफी डालें।
  • कॉफी और मिल्क को जितना ज्यादा फेंटेंगे स्वाद उतना अच्छा आएगा।
  • आप इसे दो गिलास (कांच के बर्तनों को साफ करने के तरीके) में अलट-पलटकर भी अच्छे से मिक्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्यों कॉफी हर किसी को पीनी चाहिए और क्या होते हैं इसके फायदे?

ये रही बिना मशीन के फिल्टर कॉफी बनाने की विधि और टिप्स। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।