herzindagi
weekend snacks

वीकेंड पर शाम के स्नैक्स में एन्जॉय करें Smashed Potato Chaat, नोट करें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी

Smashed Potato Chaat recipe: यदि आप वीकेंड पर कुछ मजेदार और चटपटा सा स्नैक्स ट्राई करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं  'स्मैश्ड पोटैटो चाट' की रेसिपी। आप मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2025-04-27, 08:41 IST

वीकेंड के मौके पर हर कोई अपने ऑफिस के कामकाजों से एकदम फ्री होता है। ऐसे में उसको बस कुछ बढ़िया-सा खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। छुट्टी वाले दिन सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर शाम के स्नैक्स तक की प्लानिंग पहले ही हो जाती है, लेकिन हर बार ऐसा क्या डिफरेंट बनाया जाए जो हर किसी को पसंद आए। यदि आप भी आपने इस वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए वीकेंड स्पेशल शानदार सी यूनिक रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप बनाकर फैमिली और फ्रेंड्स को एन्जॉय करा सकती हैं। यकीनन दही, चटनी और आलू से बना यह स्नैक इस गर्मी में सभी को पसंद आने वाला है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में  'स्मैश्ड पोटैटो चाट' की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। इस रेसिपी को बनाने का तरीका मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने बताया है। ऐसे में आप इस वीकेंड इस चटपटे स्नैक से अपनी छुट्टी को खास बना सकती हैं। उबले आलू से बनने वाली यह टेस्टी सी रेसिपी खाने के बाद हर कोई आपसे रेसिपी पूछेगा और बार-बार बनाने को बोलेगा। 'स्मैश्ड पोटैटो चाट' खाने के बाद हर किसी का मूड खुशनुमा बन जाएगा। आइए जान लेते हैं स्टेप-बाय-स्टेप इसको बनाने का तरीका।

'स्मैश्ड पोटैटो चाट' रेसिपी (Smashed Potato Chaat)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria)

  • सबसे पहले छोटे आलू को लेकर अच्छी तरह धो लेना है।
  • इसके बाद इन आलू को प्रेशर कुकर में डालकर उबाल लें।  
  • अब इन आलुओं को बिना छिलका उतारे ग्लास की मदद से दबाएं।  
  • फिर एक बेकिंग ट्रे लेकर उसमें बटर पेपर बिछाएं और उसपर इन आलू को रखकर ऊपर से तेल से ग्रीस करें।

ये भी पढ़ें: DIY Chaat Station Ideas For Wedding: गोलगप्पे के ठेले नहीं, इन यूनिक DIY चाट और पानीपुरी स्टॉल आइडियाज से मेहमानों को करें इंप्रेस

smashed potato

  • आप चाहे तो इन आलू को तेल में डालकर डीप फ्राई भी कर सकती हैं।
  • आलू 180 डिग्री सेंटीग्रेट पर करीब 10-15 मिनट बेक हो जाने के बाद इन क्रिस्पी आलू को एक प्लेट में निकालें।
  • ऊपर से उबले हुए काले चने, दही, मीठी चटनी, हरी चटनी, थोड़े स्मैश्ड पोटैटो डालें

Smashed Potato Chaat recipe

  • आखिर में थोड़े प्याज के लच्छे, हरा धनिया और चाट मसाला डालकर गार्निश करें।
  • आपकी चटपटी सी स्मैश्ड पोटैटो चाट बनकर एकदम तैयार है।

ये भी पढ़ें: 10 मिनट में बनाएं 'पुदीना आलू चाट', जानें रेसिपी

Image credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

स्मैश्ड पोटैटो चाट Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें स्मैश्ड पोटैटो चाट

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: High
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • छोटे आलू- 400 ग्राम (उबले हुए)
  • उबला चना- 1 कप
  • दही- 2 कप
  • हरी चटनी- 1 कप
  • इमली की मीठी चटनी- 1 कप
  • प्याज के छल्ले- गार्निश के लिए
  • हरा धनिया- गार्निश के लिए
  • चाट मसाला
  • स्वादानुसार
  • तेल- ग्रीस या फ्राई करने के लिए

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले छोटे साइज के आलू लेकर धोएं और उनको उबाल लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद आलू को बिना छीले ग्लास से दबाएं।

  3. Step 3:

    इन आलू को बेकिंग ट्रे में बेक होने या फिर तेल में फ्राई कर लें।

  4. Step 4:

    अब एक प्लेट में निकालें और ऊपर से उबले हुए काले चने डालें।

  5. Step 5:

    फिर ऊपर से दही, हरी और लाल चटनी, थोड़े स्मैश्ड पोटैटो चारों तरफ डालने हैं।

  6. Step 6:

    आखिर में प्याज के लच्छे, हरा धनिया और चाट मसाला डालकर गार्निश करके सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।