herzindagi
thela style ragda chaat kaise banayen

मिनटों में बनाएं ठेला स्टाइल रगड़ा चाट,स्वाद के दीवाने हो जाएंगे सास-सुसर; ये रही आसान रेसिपी

Ragda Chaat Recipe: अगर आप शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा और मजेदार बनाना चाहती हैं तो ठेला स्टाइल रगड़ा चाट बना सकती हैं। नीचे लेख में पढ़िए रगड़ा चाट बनाने के आसान रेसिपी और ध्यान रखने योग्य बातें, जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-29, 11:56 IST

Thela style Ragda Chaat: अक्सर मम्मियां सुबह-शाम के खाने को लेकर परेशान रहती हैं क्या बनाएं,जो सबको पसंद आए। लेकिन जब बात शाम या छुट्टी के समय कुछ बनाने की बात आती है, तो हम चटपटा और कुछ स्वादिष्टट बनाना पसंद करते हैं। अब ऐसे में या तो पकौड़ी बनती या फिर मैगी, पस्ता या माइक्रोनी जैसी तमाम चीजें ट्राई करते हैं। पर क्या हो जब आपको कुछ मजेदार स्ट्रीट फूड खाने का मन हो, तो आप ठेला स्टाइल रगड़ा चाट बना सकती हैं। यह एक ऐसी डिश है जो न केवल झटपट बन जाती है बल्कि इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। इस चाट को बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे लेख में जानिए कैसे बनाएं खट्टी-मीठी चटनी से सजी ठेला वाली रगड़ा चाट की रेसिपी-

रगड़ा चाट बनाने की विधि

Thela style Ragda Chaat

इसे भी पढ़ें-Recipe Of The Day: संडे बनेगा और खास, जब घर पर तैयार करेंगी डिलीशियस कटोरी चाट

  • रगड़ा चाट बनाने के लिए सबसे पहले प्रेशर कुकर में 3 कप पानी डालकर आलू और सफेद मटर डालें।
  • इसके बाद इसमें ¼ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून नमक और 3 कप उबाल लें।
  • 4-5 सीटी आने के बाद गैस को बंद कर प्रेशर कुकर को उतारें।
  • अब कड़ाही में 3 टीस्पून तेल गरम कर 1 प्याज, 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट और 1 मिर्च डालकर तलें।
  • इसके बाद बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर तब तक तलें, जब तक यह नरम और गूदेदार न हो जाए।
  • अब इसमें ¼ टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून मिर्च पाउडर, आधा टीस्पून धनिया पाउडर, ¼ टीस्पून जीरा पाउडर, ¼ टीस्पून गरम मसाला और ¼ टीस्पून नमक डालकर मिलाएं।
  • जब तक डाले गए पेस्ट से तेल न निकले, तब तक इसे पकाएं। अब इसमें उबाला गए मटर डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • मसाला पकने तक इसे अच्छे पकाएं और इसके बाद इसमें मटर और आलू को थोड़ा सा मैश करके डालें।
  • अब इसके ऊपर धनिया पत्ती डालकर तैयार रगड़ा को सर्विंग प्लेट में एक कप रगड़ा निकालें।

thela style ragda chaat kaise banayen

  • इसके बाद इसमें 2 टीस्पून हरी चटनी, 2 टीस्पून इमली की चटनी, 2 टेबलस्पून प्याज, 2 टेबलस्पून टमाटर और 1 टेबलस्पून गाजर डालकर मिक्स करें।
  • आगे मिर्च पाउडर, चाट मसाला, जीरा पाउडर और नमक डालें।
  • आखिर में सेव धनिया पत्ती के डालें और परोसे।

ध्यान रखें ये बातें

  • रगड़ा चाट बनाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले सफेद मटर को ज्यादा न उबालें।
  • गले टमाटर का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: Rakhi पर भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए अभी बनाएं चना दाल बर्फी, जानें सिंपल रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

रगड़ा चाट Recipe Card

रगड़ा चाट बनाने की विधि

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 40 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 70
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • रगड़ा बनाने के लिए सफेद मटर -1 कप
  • छीला हुआ आलू
  • हल्दी-¼ टी स्पून
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी-3 कप
  • तेल- 3 चम्मच
  • प्याज-बारीक कटा हुआ
  • अदरक लहसुन का पेस्ट
  • बारीक कटी हुई मिर्च
  • टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • गरम मसाला
  • नमक
  • धनिया-बारीक कटी हुई चाट बनाने के लिए हरी चटनी- 2टी स्पून
  • इमली की चटनी- 2 टी स्पून
  • प्याज- बारीक कटा हुआ
  • . टमाटर- बारीक कटा हुआ
  • गाजर-कसा हुआ
  • मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला
  • जीरा पाउडर
  • नमक
  • मुट्ठी भर सेव
  • धनिया- बारीक कटी हुई

Step

  1. Step 1:

    रगड़ा चाट बनाने के लिए सबसे पहले प्रेशर कुकर में 3 कप पानी डालकर आलू और सफेद मटर डालें।

  2. Step 2:

    इसके बाद इसमें ¼ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून नमक और 3 कप उबाल लें।

  3. Step 3:

    4-5 सीटी आने के बाद गैस को बंद कर प्रेशर कुकर को उतारें।

  4. Step 4:

    अब कड़ाही में 3 टीस्पून तेल गरम कर 1 प्याज, 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट और 1 मिर्च डालकर तलें।

  5. Step 5:

    इसके बाद बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर तब तक तलें, जब तक यह नरम और गूदेदार न हो जाए।

  6. Step 6:

    अब इसमें ¼ टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून मिर्च पाउडर, आधा टीस्पून धनिया पाउडर, ¼ टीस्पून जीरा पाउडर, ¼ टीस्पून गरम मसाला और ¼ टीस्पून नमक डालकर मिलाएं।

  7. Step 7:

    जब तक डाले गए पेस्ट से तेल न निकले, तब तक इसे पकाएं। अब इसमें उबाला गए मटर डालकर अच्छे से मिलाएं।

  8. Step 8:

    मसाला पकने तक इसे अच्छे पकाएं और इसके बाद इसमें मटर और आलू को थोड़ा सा मैश करके डालें।

  9. Step 9:

    अब इसके ऊपर धनिया पत्ती डालकर तैयार रगड़ा को सर्विंग प्लेट में एक कप रगड़ा निकालें।

  10. Step 10:

    इसके बाद इसमें 2 टीस्पून हरी चटनी, 2 टीस्पून इमली की चटनी, 2 टेबलस्पून प्याज, 2 टेबलस्पून टमाटर और 1 टेबलस्पून गाजर डालकर मिक्स करें।

  11. Step 11:

    आखिर में सेव धनिया पत्ती के डालें और परोसे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।