Rose Mawa Kulfi Recipe: गर्मियों में बनाएं ठंडी-ठंडी Rose Kulfi, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप बनाने का तरीका

Rose Mawa Kulfi Recipe In Hindi: अगर आप इस गर्मी कुछ स्पेशल और रॉयल कुल्फी ट्राई करना चाहती हैं, तो रोज मावा कुल्फी जरूर बनाएं। आइए जान लेते हैं इस कुल्फी को बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी।
indian Dessert Recipes

गर्मियों का मौसम आ गया है, और इस मौसम में ठंडी चीजें खाने का हर किसी का मन करता है। ऐसे में कुल्फी के बेहतरीन ऑप्शन होता है। आपको मार्केट में तरह-तरह की कुल्फी मिलती हैं। दूध, मावा और ड्राई फ्रूट्स से बनी ये कुल्फी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं। वहीं ठंड के मौसम में इन्हें खाने पर मजा ही आ जाता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई आइसक्रीम और कुल्फी को खाना पसंद करता है। अधिकतर लोग कुल्फी को घर पर ही बनाते हैं। ताकि बेहतरीन स्वाद और शुद्ध मिल सके। वहीं बाजार में हमें इसकी ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ती है। जबकि घर पर कम पैसों में अच्छी और शुद्ध चीज मिल जाती है।

यदि आप भी इस समर सीजन गर्मियों के मौसम में कुछ नया कुल्फी फ्लेवर ट्राई करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए रोज मावा कुल्फी की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप घर पर बनाकर आसानी से तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको रोज मावा कुल्फी बनाने की रॉयल स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप घर पर गर्मी के मौसम में जरूर ट्रॉई करके देखें।

रोज मावा कुल्फी रेसिपी (Rose Mawa Kulfi Recipe)

rose kulfi

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर दूध उबाल लें।
  • फिर आप उसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह चलाएं।
  • इसके बाद आप मावा को डालकर दूध को लगातार चलाते रहें जब तक खोआ अच्छी तरह मिक्स न हो जाए।
  • अब आपको दूध में रोज सिरप और गुलाब की पत्तियां डालकर फिर चलाना है।
  • आखिर में आप दूध में चीनी डालकर मिक्स करें।

summer special kulfi

  • थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दें और हल्का ठंडा होने दें।
  • हल्का ठंडा हो जाने के बाद आप इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर चलाएं।
  • इसके बाद आपको दूध को पूरी तरह से ठंडा कर लेना है।
  • जब दूध पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसको मोल्ड में डालें ऊपर से गुलाब की पत्तियां डालें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
  • करीब 5-6 घंटे बाद फ्रिज से निकालकर आप रोज मावा कुल्फी एन्जॉय कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में लेने हैं स्वाद के मजे, तो घर पर बनाएं रबड़ी कुल्फी

Image Credit: Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

रोज मावा कुल्फी रेसिपी Recipe Card

इन स्टेप से तैयार करें रोज मावा कुल्फी रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 6
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shradha Upadhyay

सामग्री

  • दूध- 1 लीटर
  • मिल्क पाउडर- 1 चम्मच
  • मावा- 100 ग्राम
  • चीनी- 1/2 कप
  • गुलाब सिरप- 3 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर- 1 चम्मच
  • मिक्स ड्राई फ्रूट्स- आधा कटोरी (बारीक कटे हुए)
  • गुलाब की पत्तियां- गार्निश के लिए

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले दूध उबालें और उसमें मिल्क पाउडर मिक्स कर दें।

  • Step 2 :

    फिर दूध को एकदम धीमी आंच पर पकाते हुए चलाते रहना है।

  • Step 3 :

    अब इसमें आप मावा डालकर चलाएं।

  • Step 4 :

    इसके बाद शुगर सिरप, और चीनी डालकर फिर मिक्स करें।

  • Step 5 :

    दूध हल्का ठंडा हो जाने पर ड्राई फ्रूट्स और गुलाब की पत्तियां डालें।

  • Step 6 :

    अब दूध को पूरी तरह ठंडा होने के बाद मोल्ड में भरें और रोज पेटल्स से गार्निश करें।