herzindagi
tandoori aloo keema recipe in hindi

घर पर बनाएं तंदूरी आलू कीमा, सभी करेंगे पसंद

अगर आप भी कुछ लजीज पकवान बनाना चाहते हैं तो इस बार घर पर बनाएं तंदूरी आलू कीमा।
Editorial
Updated:- 2022-06-10, 11:15 IST

नाश्ते में कुछ अलग और कुछ लजीज खाने को मिल जाए तो फिर अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं है। वैसे तो आपने आलू पराठा नाश्ते में एक बार नहीं बल्कि कई बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी तंदूरी आलू कीमा ट्राई किया है? अगर नहीं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको आलू तंदूरी कीमा की लजीज रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

बनाने का तरीका

  • तंदूरी आलू कीमा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें। तेल गर्म करने के बाद उसमें मिर्च, तेज पत्ता, इलायची, जीरा और प्याज को डालकर अच्छे से भून लें।
  • जब प्याज सुनहरा रंग का हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और हींग को डालकर लगभग 5-6 मिनट के लिए अच्छे से भून लें।

tandoori aloo keema recipe Inside


इसे भी पढ़ें: कच्चे आम से बनाएं ये लजीज रेसिपीज, बच्चों को आएगी पसंद

  • 6 मिनट भूनने के बाद इसमें मटन डालें और लगभग 10 मिनट पका लें। अब इसमें टमाटर और आलू को बारीक़ काटकर डालें और कुछ देर पका लें।
  • लगभग 5 मिनट पकने के बाद ऊपर से धनिया पत्ता को डालकर गैस को बंद कर दें।(बिरयानी बनाने के लिए कैसे चुने सही चावल?)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

तंदूरी आलू कीमा Recipe Card

इस आसान विधि से बनाएं तंदूरी आलू कीमा।

Non-Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 25 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Sahitya Maurya

Ingredients

  • आलू-2
  • हल्दी-1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर-1 चम्मच
  • धनिया पाउडर-1/2 चम्मच
  • टमाटर-1
  • मटन-1 कप
  • नमक-स्वादानुसार
  • इलायची-1
  • प्याज-1 बारीक़ कटा हुआ
  • लहसुन-अदरक पेस्ट-1 चम्मच. हरी मिर्च मिर्च-2
  • तेल-2 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें मिर्च, तेज पत्ता, इलायची, जीरा और प्याज को डालकर अच्छे से भून लें।

  2. Step 2:

    जब प्याज नरम हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और हींग को डालकर अच्छे से भून लें।

  3. Step 3:

    लगभग 5 मिनट भूनने के बाद इसमें मटन डालें और लगभग 10 मिनट पका लें।

  4. Step 4:

    10 मिनट बाद टमाटर और आलू को बारीक़ काटकर डालें और कुछ देर भून लें।

  5. Step 5:

    कुछ देर पकने के बाद ऊपर से धनिया पत्ता को डालकर गैस को बंद कर दें।

  6. Step 6:

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।