herzindagi
sweet potato recipes indian snacks

सर्दियों में शकरकंद की इन रेसिपीज को जरूर आजमाएं

सर्दियों के मौसम में शकरकंद आसानी से मिल जाते हैं। हेल्थ के लिए भी शकरकंद के बहुत से फायदे हैं, इसलिए आज हम आपको शकरकंद से बनने वाली कुछ रेसिपीज बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 16:50 IST

सर्दियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हम सभी को शाम के वक्त कुछ चटपटा और टेस्टी खाना होता है। सर्दियों के दिनों में सब्जी मंडी में हमें कई तरह के साग सब्जी मिल जाते हैं, जिससे आप नॉर्मल डिश बनाने के साथ-साथ विंटर्स में स्नैक्स भी बना सकते हैं। गाजर,मटर और मूली के अलावा इस मौसम में शकरकंद भी बहुत आसानी से और अच्छी मात्रा में मिल जाती है। सर्दियों की शाम में यदि आपको कुछ टेस्टी और अच्छा खाने का मन करे तो आप शकरकंद से बनने वाली इन टेस्टी रेसिपीज को ट्राई कर शाम के चाय का मजा ले सकते हैं।

स्वीट पोटैटो फ्राइज रेसिपी

sweet potato recipes

  • फ्रेंच फ्राइज तो सभी खाना पसंद करते हैं, यदि आपको कुछ हेल्दी खाने के मान है तो आप स्वीट पोटैटो से भी फ्राइज बना सकते हैं।
  • शकरकंदी से फ्राइज बनाने के लिए शकरकंद को पानी में धोकर छील लें।
  • लंबे-लंबे फ्राइज के आकार में काट लें और एक तरफ रखें।
  • फ्राइज को कुरकुरा बनाने के लिए कॉर्न फ्लोरमें नमक और पानी मिलाकर गाढ़ी स्लरी बना लें।
  • अब कॉर्न फ्लोर स्लरी में कटे हुए शकरकंद को डुबोएं और कोटकर तेल में डीप फ्राई करें।
  • दोनों तरफ से कुरकुरा होने तक सेंक लें और तेल से बाहर निकालकर अपने फेवरेट डीप के साथ खाने के लिए परोसें। 

इसे भी पढ़ें:  फ्रेश स्ट्रॉबेरी खरीदने के अमेजिंग हैक्स आपके आएंगे बहुत काम

स्वीट पोटैटो चिप्स रेसिपी

sweet potato recipes for winters

  • स्वीट पोटैटो चिप्स बनाना बहुत आसान है, इसके लिए शकरकंद को पानी में धोकर छील लें।
  • अब चिप्स काटने की मशीन से पतले-पतले चिप्स काट लें और तेल में डीप फ्राई करें।
  • सुनहरा और कुरकुरा होने पर तेल में सेंक लें और प्लेट में निकालकर चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, नमक, काला नमक डालकर टॉस करें।
  • आपके पास माइक्रोवेव या एयर फ्रायर है तो आप चिप्स में तेल लगाकर बेक कर सकते हैं।

स्वीट पोटैटो कटलेट रेसिपी

  • शकरकंद से कटलेट बनाने के लिए पहले शकरकंद को धोकर छील लें और नरम होने तक पानी में उबाल लें।
  • उबले हुए शकरकंद को मैश कर ब्रेड क्रम्ब, बारीक कटा हुआ प्याज, हरा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, नमक , चाट मसाला, डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • मिश्रण से छोटी छोटी लोई लें और कटलेट का आकार देकर एक तरफ रखें।
  • एक पैन में तेल गर्म करें और सभी कटलेट को दोनों तरफ से सेंक कर सॉस और चटनी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: करी पत्ते से तैयार करें चटपटी चटनी, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।