गर्मियों के मौसम में सत्तू का सेवन सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। इसकी तासीर ठंडी होने की वजह से यह शरीर को गर्मी में हाइड्रेट रखने के साथ ठंडक देता है। ऐसे में अधिकतर लोग रोजाना घर से बाहर निकलने से पहले सत्तू का सेवन जरूर करते हैं। बताया जाता है इसके सेवन से लू लगने का भी खतरा नहीं रहता है। वहीं सत्तू से बहुत सी स्वादिष्ट डिशेज भी बनाई जाती हैं। सत्तू के आटे से पराठे, पूड़ी, लिट्टी और ड्रिंक्स भी बनाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप इन सभी चीजों को खाकर बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आज हम आपको सत्तू की हेल्दी टिक्की बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप गर्मियों के मौसम में ब्रेकफास्ट में बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह टिक्कियां खाने में हेल्दी होने के साथ काफी टेस्टी भी लगती हैं। आइए जान लेते हैं इनको बनाने का तरीका।
ये भी पढ़ें: नहीं आती सत्तू की खीर बनानी, तो हमारे बताए टिप्स जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें: सत्तू,आम-पुदीने से बनाएं यूपी की मशहूर समर स्पेशल ड्रिंक, पलक झपकते ही चट होगा गिलास
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से बनाएं सत्तू के आटे की टिक्की
एक बर्तन में सत्तू का आटा और उबले हुए आलू डालकर मिक्स करना है।
अब आप इसमें हरा धनिया, हरी मिर्च, कटा हुआ प्याज डालकर मिलाएं।
इसके बाद एक पैन में मूंगफली और काजू, बादाम भूनकर मिक्स करें।
इस मिश्रण में अब आपको नमक, देगी मिर्च, काली मिर्च, चाट मसाला और नींबू का रस डालना है।
आखिर में अचार का तेल और मसाला डालकर मिक्स करें।
अब नॉन स्टिक पैन पर तेल लगाकर इन टिक्कियों को दोनों साइड से सेंक लें।
इसके अलावा आप इन्हें तेल में डीप फ्राई भी कर सकती हैं।
सिक जाने के बाद चटनी और सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।