Uttar Pardesh Famous Sattu Drink Recipe: गर्मी के मौसम में अधिकतर लो आम पन्ना पीना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप इसमें सत्तू और पुदीने को मिक्स कर दिया जाए, तो एक बेहतरीन समर स्पेशल ड्रिंक बनाकर तैयार कर सकती हैं। सत्तू में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो गर्मी में सेहत के लिए फायदेमंद होता है। तेज धूप और लू से आने पर अगर इस ड्रिंक का एक गिलास मिल जाए, तो मिनट में थकान खत्म और एनर्जी भर जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश और बिहार की मशहूर समर ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे यहां के लोग बड़े ही चाव से पीते हैं। इसका स्वाद ऐसा कि बड़े ही नहीं बच्चे भी पलक झपकते ही पूरा गिलास चट कर जाएंगे। हम बात कर रहे हैं आम-पुदीना और सत्तू से तैयार लाजवाब ड्रिंक की।
सत्तू वैसे तो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक पारंपरिक सुपरफूड माना जाता है। आइए, जानें इस अनोखी ड्रिंक की रेसिपी, जिससे न सिर्फ आपका दिन बनेगा, बल्कि मेहमान भी एक बार पीकर तारीफ करते नहीं थकेंगे।
सत्तू, आम-पुदीना ड्रिंक बनाने की रेसिपी
- ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आम की कलियां, पुदीना की पत्ती, हरी मिर्च को ग्राइंडर में डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद इन तीनों चीज़ों से तैयार पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें।
- दूसरी तरफ पानी और सत्तू को लेकर बड़े बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसमें काला नमक, भुना जीरा और पिसी चीनी या गुड़ डालें।
- इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती और नींबू रस (ऑप्शनल) के साथ आइस क्यूब डालकर मिक्स कर दें।
- अब सत्तू घोल में पहले तैयार की गई चटनी को डालकर चम्मच की मदद से मिक्स करें।
- मिक्स करने के बाद इसे सर्विंग गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
इसे भी पढ़ें-गर्मी में सत्तू की मदद से तैयार करें ये चार ड्रिंक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों