आलू के सिवा भी आप घर में एक ऐसी टिक्की बना सकती हैं, जिसे खाने के बाद किसी को भरोसा भी नहीं होगा कि यह आलू की नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह खाने में इतनी ज्यादा क्रिस्पी लगती है कि लोग एक बार खाने के बाद बार-बार आपका परिवार इसे बनाने की जिद करेगा। हेल्दी और टेस्टी स्नैक ढूंढ रहे लोगों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसमें मखाने की कुरकुराहट और सूजी की हल्की नरमी मिलकर इसको और भी ज्यादा टेस्टी बना देती है। अगर बच्चे आपसे हर रोज टेस्टी नाश्ते की जिद करते हैं, तो कभी-कभी आप इसकी टिक्की घर में बना सकती है। इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला है। मखाना प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए सेहत के लिए भी अच्छा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूजी और मखाने की टेस्टी क्रिस्पी टिक्की बनाने के आसान टिप्स बताएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मखाना-सूजी की टिक्की बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। बस इसे बनाने के लिए आपको मखाना भूनकर पीसना जरूरी होगा।
पहले मखानों को हल्का भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
इसके बाद एक अलग बर्तन में सूजी, पिसे हुए मखाने, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, हरा धनिया और मसाले डालकर मिला लें।
अब आपको एक बर्तन में आलू को हल्का कच्चा उबालना लेना है। आप 2 आलू उबाल सकती हैं।
आलू ठंडा हो जाए, तो छिलकर इसे कद्दू कस कर लें।
आलू ठंडा हो जाए, तो छिलकर इसे कद्दू कस कर लें।
ठंडा हो जाने के बाद सभी मिश्रण को आपस में मिला लें और इन्हें हाथों पर तेल लगाकर छोटी-छोटी टिक्की का आकार दे दें।
अब आप तवा लें और इसपर थोड़ा तेल लगाकर टिक्की को पका लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।