दशमी, करवा चौथ और दिवाली की धूम पूरे भारत को मिठास से भर देती है। यही वो वक्त होता है जब हमारे घर खुशियों से रौशन होते हैं। इस खुशी के मौके पर हम अपने दोस्तों और प्रियजनों से मिलते हैं और उनके साथ सुकून के पल बिताते हैं। उत्सव के बीच, एक ऐसी चीज है जो उत्साह की खुशी को दोगुना बढ़ा देती है और वो है मिठास।
इस मौके पर लड्डू और बर्फी जैसी मिठाइयां बनाई और खाई जाती हैं, कुछ लोग खीर और शरबत भी बनाना पसंद करते हैं। मगर इस बार कुछ नया ट्राई करें और सत्तू की खीर बनाकर सर्व करें। इससे बनी खीर यकीनन आप सभी को पसंद आएगी, क्योंकि सत्तू एक ट्रेडिशनल सामग्री है, जिसे भुने हुए अनाज जैसे चने से बनाया जाता है।
इसे आटे की तरह पीसकर तैयार किया जाता है। सत्तू बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में ज्यादा लोकप्रिय है। वैसे आप सत्तू से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर सकते हैं, लेकिन इस बार खीर बनाकर देखें जिसकी रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो सकती है लजीज वरी चावल खीर, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
इसे जरूर पढ़ें- Shardiya Navratri 2024 Bhog Recipe: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को लगाएं दूध बर्फी का भोग, यहां जानें आसान रेसिपी
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से सत्तू की खीर तैयार करें।
सबसे पहले एक डाही में घी गर्म करें और उसमें सत्तू डालकर 2-3 मिनट तक हल्की आंच पर भूनें।
एक दूसरे पैन में दूध को उबाल लें। जब दूध में उबाल आ जाए, तब इसमें भुना हुआ सत्तू धीरे-धीरे डालें और लगातार चलाते रहें, ताकि कोई गुठली न बने।
अब इसमें पानी डालें और खीर को धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें।
इसके बाद चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। चीनी पूरी तरह घुलने तक खीर को पकाएं।
आखिर में खीर में केसर के धागे और मेवे डालें और 2-3 मिनट तक और पकाएं।
जब खीर गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें या आप इसे गर्म भी परोस सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।