नवरात्रि शुरू हुए आज तीन दिन हो चुके हैं। इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। नवरात्रि उपासना में तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन-आराधन किया जाता है। आज सुबह से ही मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ मंदिरों में जुट चुकी होगी।
लोग पूरी श्रद्धा से मां के अर्चना करेंगे और कई लोग नवरात्रि पर उपवास भी रखते हैं। नवरात्रि के मौके पर मांस, मदिरा और लहसुन-प्याज का सेवन नहीं किया जाता है। शुद्ध खाना खाया जाता है और तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। देवी दुर्गा को उनका भोग लगता है और आखिरी दिन दशमी में हर वैरायटी की डिशेज बनाई जाती है।
मां को विदा किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी प्रसाद की रेसिपी तलाश रहे हैं, तो हम आपको दूध से सफेद बर्फी बनाना सिखाएंगे। इसे कुछ ही मिनट में तैयार कर सकते हैं, बस आपको आसान रेसिपी बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- शारदीय नवरात्रि के नौ दिन तैयार करें ये रेसिपीज, व्रत के बाद क्या खाएं सोचना नहीं पड़ेगा
इसे जरूर पढ़ें- Shardiya Navratri 2024 Bhog Recipe: देवी मां के लिए पहले दिन बनाएं भोग वाली खिचड़ी, जानें रेसिपी
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से दूध से बनाएं सफेद बर्फी।
सबसे पहले एक भारी कड़ाही में दूध डालें और इसे उबलने के लिए रख दें।
दूध को गाढ़ा होने तक अच्छी तरह से पकाएं और जब दूध गाढ़ा होने लगे इसमें मिल्क पाउडर मिला दें।
मिल्क पाउडर मिलाने से दूध तुरंत गाढ़ा होने लगता है और इसकी बर्फी भी बहुत स्वादिष्ट बनती है।
दूध जब पूरी तरह से गाढ़ा हो जाए, तब इसमें चीनी मिलाएं और दूध को हिलाते हुए चीनी मिक्स करें।
गैस की फ्लेम बंद करें और एक बड़ी प्लेट में घी लगाकर अच्छी तरह से पूरे हिस्से में फैला लें।
अब गाढ़े किए हुए दूध को घी लगी हुई प्लेट में फैलाएं और उसमें ऊपर से पिस्ता डालें।
अब 15 मिनट के लिए इसे सेट होने के लिए रख दें। 15 मिनट बाद इसे बर्फी के आकार में काट लें और प्लेट से बाहर निकाल लें।
स्वादिष्ट दूध की सफेद बर्फी तैयार है। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें गुलाब की पंखुड़ियां भी मिला सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।