herzindagi
bread spread recipe and tips

घर पर ही बना सकते हैं बच्चों के लिए टेस्टी स्प्रेड, खाने में है बेहद स्वादिष्ट

नाश्ते में बच्चे ब्रेड खाने में बहुत आनाकानी करते हैं, ऐसे में उन्हें ब्रेड या रोटी खिलने के लिए माताएं कई तरीके अपनाती हैं। ऐसे में आज आपके बच्चों के लिए एक टेस्टी स्प्रेड की रेसिपी लेकर आए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-13, 14:54 IST

सभी घरों में बच्चे सब्जी रोटी या ब्रेड को बिना स्प्रेड के खाने में बहुत नखरे करते हैं। माताएं अपने बच्चों को रोटी खिलाने के लिए कई तरीके अपनाती है, ताकि बच्चे भरपेट खाना खा लें। ऐसे में आपके बच्चे भरपेट रोटी खाएं और लंच बॉक्स खाली लेकर आएं इसके लिए हम आपके लिए एक बढ़िया और टेस्टी स्प्रेड की रेसिपी लेकर आए हैं। बताए गए रेसिपी से आप घर पर इस स्प्रेड को बनाएं और बच्चों के ब्रेड और रोटी में लगाकर सर्व करें।

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड बनाने के लिए सामग्री

  • क्रीम चीज एक पैकेट
  • 2 बड़े चम्मच चानी स्वीटनेस के लिए
  • एक कप स्ट्रॉबेरी

कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड

spread recipe

  • स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड बनाने के लिए सबसे पहले क्रीम को रूम टेंपरेचर में लाएं, ताकि वह सॉफ्ट और चिकना हा जाए। रूम टेंपरेचर में लाने से क्रीम चीज फेंटने और स्प्रेड करने में आसानी हो। 
  • एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें चीनी पाउडर या दाने वाली चीनी को ही लें और स्ट्रॉबेरी को डालकर अच्छे से मैश कर लें। 
  • अब चीनी और स्ट्रॉबेरी के मिश्रण में क्रीम और चीज डालें। दोनों को मिक्स करने के बाद अच्छे से फेंट लें ताकी स्ट्रॉबेरीका टेस्ट क्रीम में अच्छे से मिल जाए।
  • अब सभी सामग्री को एक साथ अच्छे से मिला लें, ताकि एक अच्छा और स्वादिष्ट स्प्रेड बनकर तैयार हो और खाने में अच्छा लगे। सभी चीजों को स्पून की मदद से तब तक मिक्स करते रहें जब तक यह अच्छे से मिल न जाए।
  • स्प्रेड बनाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि सभी चीजें अच्छे से मिक्स होने के बाद खाने में टेस्टी लगे।
  • आपका स्प्रेड बनकर तैयार है इसे अपने पसंदीदा स्नैक्स के साथ स्प्रेड करें और स्वाद का मजा लें।

इसे भी पढ़ें: व्रत में शामिल की जाती हैं ये छत्तीसगढ़ी डिशेज, आप भी जानें रेसिपी

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड बनाने के लिए टिप्स

  • आप स्ट्रॉबेरी को बारीक पीसकर उसके पेस्ट को भी क्रीम के साथ मिला सकती हैं, ये स्प्रेड को ज्यादा चिकना बनाने में मदद करेगा।
  • चीनी के बजाए चीनी पाउडर का उपयोग इसे ज्यादा चिकना बनाएगा।
  • आप स्ट्रॉबेरी एसेंस और फूड कलर का भी उपयोगइस स्प्रेड को बनाने के लिए कर सकती हैं।
  • सभी सामग्री को जितनी अच्छी तरह से मिक्स करेंगे स्वाद उतना ही अच्छा बनेगा।

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड को स्टोर करने का सही तरीका

spread recipe and tips

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड की ताजगी और स्वाद को बनाए रखने के लिए इसे कांच की बरनी या एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। इसे बाहर खुले में न रखें, नहीं तो यह खराब हो सकती है, बेहतर होगा की आप इसे फ्रिज में ही स्टोर करें और आवश्यकता अनुसार उपयोग कर फिर से फ्रिज में ही रखें।

इसे भी पढ़ें: रगड़ने पर भी नहीं हो रही है खीरे की कड़वाहट कम, तो आजमाएं ये हैक्स

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।