लस्सी भारत के पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश या फिर दिल्ली के लोग ज्यादा पीते हैं। इन जगहों पर मिट्टी के मटके में लस्सी बनाकर बेची भी जाती है। यह तो आपको पता ही होगा कि लस्सी तीन तरह की होती है जैसे- नमक वाली लस्सी, मीठी लस्सी और मसाला लस्सी। मीठी लस्सी को दूध और चीनी से बनाया जाता है।
नमक वाली लस्सी बनाते वक्त समय गाढे दही का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे ठंडा करने के बाद नमक डालकर हाथों से फेटा जाता है। इसी तरह मसाला लस्सी बनाई जाती है। पंजाबी लस्सी के स्वाद की तो बात ही कुछ और है, जिसकी दीवानगी पूरे भारत में देखी जा सकती है।
मगर क्या कभी बनारसी लस्सी का लुत्फ उठाया है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करें क्योंकि इसे एक बार जो पी लें वो इसका स्वाद जल्दी से नहीं भूलता है। to चलिए आपको बताते है क्या है सही तरीका बनारसी लस्सी बनाने का।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में पिएं ठंडी-ठंडी रोज़ लस्सी, जानें आसान रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें- Summer Drinks: घर पर झटपट बनाएं ये 3 तरह की लस्सी
Image Credit-(@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आज हम आपको बनारस की स्पेशल कुल्हड़ लस्सी रेसिपी साझा कर रहे हैं।
एक गहरे बर्तन में दही को डालें। फिर लकड़ी की मथनी से दही के मथ लें।
फिर केसर दूध, इलायची और बची हुई सारी सामग्री डाल दें और लस्सी को कुल्हाड़ में निकाल लें।
ऊपर से मलाई ड्राई फ्रूट्स, कटा हुआ नारियल और खोया डालकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें।
जब लस्सी ठंडी हो जाए तो ठंडी-ठंडी सर्व करें और घर पर बनारसी लस्सी का लुत्फ उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।