स्वाद का तड़का लगाना है तो घर पर बनाएं सोया 65, जानें रेसिपी

कुछ टेस्टी खाने का मन कर रहा है, तो इस बार घर पर बनाएं सोया 65, करेंगे सभी पसंद।

make soya  easy recipe

पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स के बारे में जिक्र होता है तो उस लिस्ट में सोयाबीन का नाम ज़रूर लिया जाता है। आजकल महिलाएं इससे एक नहीं बल्कि कई सारी रेसिपीज बनाती हैं। जैसे-सोया कटलेट, सोया पोहा, सोया बिरयानी आदि। ऐसे में अगर आप भी सोया पसंद करती हैं, तो हम आपको सोया की एक बेहतरीन रेसिपी बताने जा रहे हैं। जी हां, इस रेसिपी का नाम है सोया 65। इस रेसिपी को एक बार ट्राई करने के बाद आप बार-बार चखना चाहेंगी, तो आइए रेसिपी के बारे में जानते हैं।

बनाने का तरीका

  • सोया 65 बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक से दो कप पानी में सोया को अच्छे से उबालना होगा। सोया को उबालने के बाद पानी ठंडा होने दें और पानी ठंडा होने के बाद सोया को अच्छे से निचोड़कर किसी बर्तन में रख लें।(पनीर 65 की रेसिपी)
  • इधर आपको एक पैन में तेल गर्म करना होगा। जैसे में तेल गर्म हो जाए आपको सोया को अच्छे से फ्राई करना होगा। इसके बाद इसी पैन में सोया के साथ काली मिर्च, चिली सॉस, मिर्च पाउडर और अदरख-लहसुन पेस्ट डालकर कुछ देर पकाना होगा।
how to make soya  easy recipe inside
  • लगभग 4 मिनट पकाने के बाद इसमें प्याज, शिमला मिर्च और सिरका के साथ नामक को भी डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें। लगभग 5 मिनट पकने के बाद ऊपर से धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

सोया 65 Recipe Card

इस आसान विधि से बनाएं सोया 65।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 25 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Sahitya Maurya

सामग्री

  • सोयाबीन-1 कप
  • प्याज-1 बारीक़ कटा हुआ
  • शिमला मिर्च-1 कटी हुई
  • लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • धनिया पत्ता-1 चम्मच
  • सिरका-1/2 चम्मच
  • सोया सॉस-1 चम्मच
  • लहसुन-अदरख पेस्ट-1/2 चम्मच
  • काली मिर्च-1/2 चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले सोया को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लीजिए और पानी निचोड़कर अलग रख लीजिए।

  • Step 2 :

    इधर आप एक पैन में तेल गर्म करके कुछ देर के लिए सोया को फ्राई कर लीजिए।

  • Step 3 :

    फ्राई करने के बाद इसमें काली मिर्च, चिली सॉस, मिर्च पाउडर और अदरख-लहसुन पेस्ट डालकर कुछ देर पका लीजिए।

  • Step 4 :

    कुछ देर बाद प्याज, शिमला मिर्च और सिरका के साथ नामक को भी डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दीजिए।

  • Step 5 :

    लगभग 5 मिनट पकने के बाद ऊपर में धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दीजिए।

  • Step 6 :

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।