पनीर की सब्जी लगभग हर कोई पसंद करता है। सिंपल पनीर, शाही पनीर, बटर पनीर और पनीर मसाला जैसी कई पनीर की डिशेस घर पर बना के लगभग हर कोई वीक में एक-दो बार ज़रूर खाता है लेकिन, क्या आपने कभी 'पनीर 65' चखा है। अगर नहीं, तो जब अगली बार आप पनीर की एक अलग रेसिपी घर पर बनाना चाहें तो पनीर 65 एक बार ज़रूर ट्राई करें। आपको बता दें कि पनीर 65 साउथ इंडिया की एक फेमस डिश है, जिसे मुख्य तौर पर नाश्ते में सर्व किया जाता है। दक्षिण भारत में आपको लगभग हर होटल और रेस्त्रां में ये डिश आसानी से मिल जाएगी जिसे घरेलू मसाले से तैयार किया जाता है। अगर आप मसालेदार और चटपटा खाने के शौकीन हैं तो आपके के लिए यह डिश लाजवाब ऑप्शन है। यकीनन ये तय है कि जब आप इसे एक बार चख लेंगे तो इसे घर पर आप बार-बार बनाना चाहेंगी। घर पर करीबी दोस्त और मेहमान आने वाले हैं तो इस टेस्टी डिश को बना के उनके सामने भी सर्व कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों