हम में से अधिकांश महिलाएं ऐसा खाना बनाना चाहती हैं, जो हेल्दी, पौष्टिक और स्वादिष्ट हो। लेकिन समय की कमी के चलते वह ऐसा कर नहीं पाती हैं। ऐसे में वह जल्द और आसानी से बनने वाली रेसिपी की तलाश में रहती हैं। अगर आप भी ऐसी ही रेसिपी की तलाश में हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ जल्द बन भी जाएं तो शिल्पा शेट्टी की बताई इस पालक दाल की रेसिपी ट्राई करें। जी हां शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दाल को हेल्दी बनाने की एक रेसिपी शेयर की है। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, ''दाल हम में से कई लोगों की डाइट का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसे लोग दिन भर की डाइट में एक बार जरूर शामिल करते हैं। इसके कई रूप हैं, लेकिन इस हफ्ते की रेसिपी मेरी फेवरेट, पालक दाल है। यह आपके लिए एक कंप्लीट फूड हो सकता है। इसे चावल या रोटियों के साथ खाया जा सकता है। आप भी इसे जरूर आजमाएं!'' इसके अलावा पालक दाल में आपकी रोजाना की जरूरत के लिए आयरन, प्रोटीन, विटामिन के, फोलेट आदि शामिल होता है। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में शिल्पा शेट्टी से ही जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों