हम में से अधिकांश महिलाएं ऐसा खाना बनाना चाहती हैं, जो हेल्दी, पौष्टिक और स्वादिष्ट हो। लेकिन समय की कमी के चलते वह ऐसा कर नहीं पाती हैं। ऐसे में वह जल्द और आसानी से बनने वाली रेसिपी की तलाश में रहती हैं। अगर आप भी ऐसी ही रेसिपी की तलाश में हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ जल्द बन भी जाएं तो शिल्पा शेट्टी की बताई इस पालक दाल की रेसिपी ट्राई करें। जी हां शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दाल को हेल्दी बनाने की एक रेसिपी शेयर की है। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, ''दाल हम में से कई लोगों की डाइट का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसे लोग दिन भर की डाइट में एक बार जरूर शामिल करते हैं। इसके कई रूप हैं, लेकिन इस हफ्ते की रेसिपी मेरी फेवरेट, पालक दाल है। यह आपके लिए एक कंप्लीट फूड हो सकता है। इसे चावल या रोटियों के साथ खाया जा सकता है। आप भी इसे जरूर आजमाएं!'' इसके अलावा पालक दाल में आपकी रोजाना की जरूरत के लिए आयरन, प्रोटीन, विटामिन के, फोलेट आदि शामिल होता है। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में शिल्पा शेट्टी से ही जानें।
Herzindagi video
पालक दाल की हेल्दी और टेस्टी रेसिपी के बारे में शिल्पा शेट्टी से जानें।
सबसे पहले 3 कप पानी के साथ तुअर दाल पकाएं, इसमें एक चुटकी हींग और 3/4 टीस्पून हल्दी पाउडर डालें।
फिर इसे रोज की दाल की ही तरह पकाएं।
दूसरी तरफ गर्म मसाला और पालक के अलावा लहसुन प्याज सभी चीजों को एक साथ मिलाएं, और पकी हुई दाल डालें।
स्थिरता लाने के लिए थोड़ा सा पानी डालें।
फिर इस मिश्रण में गर्म मसाला मिलाएं।
फिर इसमें स्वादानुसार नमक डालें।
अब ताजा पालक अच्छे से धोकर और काटकर इसमें डालें और फिर थोड़ी देर के लिए पकाएं।
अंत में घी में सरसों के दाने, जीरा और कड़ी पत्ता डालकर दाल में तड़का लगाएं। आपकी दाल पालक की रेसिपी तैयार है। आंच बंद कर दें।
धनिया पत्ती डालकर टेस्टी और हेल्दी दाल पालक की रेसिपी सर्व करें। आप इसे चावल या चपाती के साथ खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।